डीएनए हिंदी: एशिया कप में आज भारत और हांगकांग (Ind vs Hong Kong) के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू हो गया है. आज के मैच में पूरी उम्मीद की जा रही है कि टीम इंडिया बड़े अंतर से यह मैच जीतेगी. हालांकि इस जीत के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captaincy Record) बतौर कप्तान एक बड़ा मुकाम हासिल करेंगे. बतौर कप्तान विराट से आगे निकल जाएंगे रोहित. क्या है यह रिकॉर्ड और इससे जुड़े आंकड़ों की सारी डिटेल यहां समझें.
Virat Kohli को बतौर कप्तान पीछे छोड़ देंगे रोहित शर्मा
टीम इंडिया अगर आज का मैच जीत जाती है तो रोहित शर्मा बतौर कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. कप्तान के तौर पर वह विराट कोहली से ज्यादा मैच जीतने का कीर्तिमान रच देंगे. फिलहाल बतौर कप्तान जीत के मामले में रोहित शर्मा और विराट कोहली बराबर हैं. दोनों के नाम कप्तानी करते हुए 30-30 जीत दर्ज हैं.
रोहित ने अब तक 36 मैचों में भारत की कप्तानी की है जिसमें से 30 मैच जीते हैं जबकि 6 में हार मिली है. विराट कोहली ने 50 मैचों में कप्तानी की थी जिनमें से 30 मैच जीते थे और 16 में हार मिली थी. 2 मैच टाई रहे थे. बतौर कप्तान धोनी के नाम 41 मैच जीतने का रिकॉर्ड है जो दुनिया के किसी भी कप्तान का अब तक का सफलतम रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2022: इस खूबसूरत महिला से क्यों डर रहे हैं टीम इंडिया के फैंस? देखें तस्वीरें
Ind vs Hong Kong Playing XI
पहले मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम दूसरे और मैच में हांगकांग के साथ खेल रही है. टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले बैटिंग करने के लिए उतरी है. पहले मैच में जीत के हीरो रहे हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है और उनकी जगह पर ऋषभ पंत को शामिल किया गया है.
पाकिस्तान के खिलाफ जब पंत नहीं खेले थे तो कप्तान के इस फैसले की काफी आलोचना भी हुई थी. हालांकि उम्मीद की जा रही थी कि आज के मैच में रवि बिश्नोई और रवींद्र जडेजा में से किसी एक को मौका मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: हांगकांग के लिए भारत के सामने उतरेंगे बाबर, एशिया कप में मचा चुके हैं धमाल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.