पिछली 8 T20I पारियों में विराट जड़ चुके हैं तीन अर्धशतक, पाकिस्तान के खिलाफ मचा चुके हैं कहर

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Aug 29, 2022, 01:04 AM IST

IND vs PAK Asia Cup 2o22

विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी अर्धशतक साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में आया था, जहां उन्होंने 52 रनों की पारी खेली थी.

डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तानी के बीच मुकाबले का इंतजार अब बस खत्म हो चुका है. इस मैच में सबसे ज्यादा नजर विराट कोहली की बल्लेबाज पर रहने वाली है. जिस तरह से विराट का बल्ला रन उगलता है, वो कुछ दिनों से नहीं हो पा रहा है. कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि वो फॉर्म में नहीं है, तो कई दिग्गजों ने उन्हें कुछ दिन क्रिकेट से ब्रेक लेने तक की सलाह दे डाली थी. हालांकि विराट कोहली वे बल्लेबाज हैं, जो चुनौतियों से लड़ना जातने हैं और कैसे उसका सामना करना है, उसमें उन्होंने महारथ हासिल की है. 

भले ही दु्निया को लग रहा है कि विराट कोहली फॉर्म में नहीं है लेकिन आकंड़े बता हैं कि उनका बल्ला टी20 में धमाल मचा रहा है. यही नहीं वो 2019 से लेकर अब तक भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. क्रिकेट जगत ने विराट कोहली को लगातार रन बनाते देखा है, जिसमें शतकों को अंबार लगा हुआ है. दरअसल विराट ने 2019 के बाद से एक भी शतक नहीं बनाया है ऐसे में शतक के सूखे की वजह से ऐसा लग रहा है कि वो आउट ऑफ फॉर्म हैं. 

एक-एक कर खुदकुशी कर रहे: IND vs PAK मैच से पहले क्यों कही जा रही ये बात

विराट ने पिछली आठ टी20 पारियों में तीन अर्धशतक जड़े हैं. उनका आखिरी अर्धशतक कोलकाता में साल 2022 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था. इसके पहले उनके बल्ले से तीन पारियों में सिर्फ 29 रन आए थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में उन्होंने 57 रनों की पारी खेली थी. उससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में नाबाद 80 रन बनाए थे. 

विराट को इंग्लैंड के खिलाफ दो टी 20 मैच खेलने को मिले थे, जिसमें वो कोई बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए थे लेकिन उन्होंने जिस अंदाज में पारी की शुरुआत की थी, वो दर्शाती थी कि वो किस कदर रन बनाने के लिए बेकरार हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.