MCD Election 2022: BJP अध्यक्ष ने डोर टू डोर किया कैंपेन, MCD के विभाजन की बताई ये वजह

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 27, 2022, 09:41 PM IST

देश तरक्की की राह पर चल रहा है. नड्डा ने कहा दिल्ली आम आदमी पार्टी की वजह से विकास से वंचित है.

डीएनए हिंदी: एमसीडी चुनाव (MCD Election) में वोट पाकर अपनी जीत पक्की करने के लिए रविवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली पहुंचे. यहां उन्होंने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों को संकल्प पत्र दिए. इस दौरान नड्डा ने कहा कि जहां देश तरक्की की राह पर चला रहा है. वहीं केजरीवाल आम आदमी के खिलाफ काम करने में जुटी है. इसलिए दिल्ली विकास से वंचित चल रहा है.

जेल में खोले हैं मसाज सेंटर 

दरअसल, जेपी नड्डा ने रविवार को दिल्ली के वजीरपुर इलाके में पहुंचे. यहां उन्होंने अपनी पार्टी प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया. नड्डा ने स्थानीय लोगों से बातचीत और उन्हें भाजपा संकल्प पत्र सौंपे. इस दौरान दिल्ली के सीएम से लेकर आप मंत्री सत्येंद्र जैन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है.जेल से सामने आए मालिश के कथित वीडियो पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में आप ने अच्छा काम किया है और तिहाड़ में एक मसाज सेंटर खोला है. नड्डा यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि वीडिया पर उपमुख्यमंत्री ने अपने मंत्री जैन का बचाव करते हुएच कहा था कि जेल में रीढ़ की हड्डी में चोट के कारण जैन का एक फिजियोथेरेपिस्ट द्वारा इलाज किया जा रहा है. 

बालात्कारी को बनाया दिया है थेरेपिस्ट

उपमुख्यमंत्री द्वारा जैन के कमर में चोट की बात पर भी नड्डा ने कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत काम किया है. उन्होंने जेल में बंद एक बलात्कारी को थेरेपिस्ट बना दिया है. जेल सूत्रों ने बाद में दावा किया था कि सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला शख्स एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोपी है.

आप सरकार की वजह से दिल्ली विकास से वंचित है

नड्डा ने लोगों से कहा कि अब देश भाजपा सरकार में आगे बढ़ रहा है, लेकिन दिल्ली विकास से वंचित है. इसकी वजह आपका यहां ऐसी सरकार का लेकर आना है, जो आम आदमी के हितों के खिलाफ काम करती है. केजरीवाल सरकार में विभिन्न कथित घोटालों का हवाला देते हुए, कहा कि दिल्ली से ‘आप’ को हटाने के लिए भाजपा की मदद करो. 

एमसीडी के विभाजन को भी छेड़ा

इसके बाद नड्डा बदरपुर क्षेत्र में पहुंचे. यहां उन्होंने सभा को संबोधित किया. इसमें कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा जब कांग्रेस सत्ता में थी. तब उसने एमसीडी को तीन नगर निगमों में विभाजित कर दिया, जिससे नगर निगम के संसाधनों में कमी आई. नड्डा ने कहा कि यह विभाजन एमसीडी को तोड़ने के लिए किया गया. आप सरकार ने निगमों की धनराशि को रोक कर उन्हें सामान्य रूप से काम करने से रोका.  नड्डा ने कहा कि केजरीवाल सरकार शहर में शराब की दुकानें खोल रही है, वहीं भाजपा शासित नगर निगमों ने दिल्ली के पार्कों में खुले जिम स्थापित किए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.