हांगकांग के खिलाफ सिर्फ 1 रन बनाकर रोहित ने रचा इतिहास, T20I में ये रिकॉर्ड बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

Written By विवेक कुमार सिंह | Updated: Aug 31, 2022, 08:49 PM IST

Most T20 International Runs

रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3500 रनों के आकंड़े को छूने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट ने भी 3400 रनों के आकंड़े को पार कर लिया है.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के ग्रुप A के एक मुकाबले में भारत और हांगकांग की टीमें आमने-सामने हुईं. टॉस जीतकर हांगकांग ने पहले गेंदबाजी करने के फैसला किया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और टीम के उपकप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ओपनिंग करने उतरे. मैच के पहले ओवर की चौथी गेंद पर अपना पहला रन बनाते ही रोहित अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 3500 रनों के आकड़े को पूरा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए. भारतीय टीम ने यहां एशिया कप 2022 की शानदार शुरुआत की है और पहले मुकाबले में पाकिस्तान को मात देकर अगले दौर में जगह लगभग पक्की कर ली है. 

India vs Hong Kong: हांगकांग के लिए भारत के सामने उतरेंगे बाबर, एशिया कप में मचा चुके हैं धमाल

रोहित शर्मा ने 134 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 32 की औसत से 3521 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 118 रनों का है. रोहित टी20 में 140 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और हांगकांग के खिलाफ भी उन्होंने 13 गेंदों में 20 रन बनाए. रोहित शर्मा चार शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 27 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. भारतीय टीम के कप्तान ने 315 चौके और 165 छक्के भी जड़े हैं. रोहित के बाद इस मामले में दूरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्तिल हैं, जिन्होंने 121 मुकाबलों में 31.79 की औसत से 3497 रन बनाए हैं. 

कोहली भी जड़ चुके हैं 3400 से ज्यादा रन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं लेकिन ज्यादा पीछे नहीं हैं. विराट कोहली ने सिर्फ 101 मैच खेले हैं और 50 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3401 रन बनाए हैं. कोहली का बल्ला टी20 में भी जमकर बोला है और उन्होंने 30 अर्धशतकीय पारी खेली है. आयरलैंड के पॉल स्टायर्लिंग ने 114 मुकाबलों में 3011 रन बनाए हैं, तो ऑस्ट्रेलिया के एरॉन फिंच 92 मुकाबलों में 2855 रन बनाकर इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.