सिर्फ 12 रन बनाकर Rohit Sharma बन जाएंगे सबसे छोटे फॉर्मेट के बादशाह, पाक के खिलाफ रचेंगे इतिहास

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 04, 2022, 03:18 PM IST

Rohit sharma T20 most run Record

Most T20I Run: रोहित शर्मा ने अभी तक 134 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 32 की औसत से 3520 रन बनाए हैं.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास एक और रिकॉर्ड बनाने का मौका है. रोहित शर्मा हाल ही में हांगकांग के खिलाफ सिर्फ 21 रन बनाकर अंतरराष्ट्रीय पुरुषों की टी0 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. उन्होंने अपने टी20 करियर में 3520 रन बनाए हैं. अंतरराष्ट्रीय टी20 में न्यूजीलैंड की बल्लेबाज सूजी बेट्स के नाम 3531 रन दर्ज हैं. ऐसे में अगर पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा सिर्फ 12 रन बना लेते हैं, तो वो टी20 विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

मेंस क्रिकेट के टी20 फॉर्मेट में रोहित हैं सबसे आगे

Rohit Sharma ने एशिया कप 2022 के ग्रुप A के एक मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ पहला रन बनाते ही अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 3500 रनों के आकड़े को पूरा करने वाले दुनिया के पहले पुरुष बल्लेबाज बने थे. भारतीय टीम ने उस मैच में शानदार जीत हासिल की थी. हालांकि रोहित शर्मा सिर्फ 21 रन ही बना सके थे. रोहित शर्मा ने 134 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 32 की औसत से 3520 रन बनाए हैं. उनका बेस्ट स्कोर 118 रनों का है. रोहित टी20 में 140 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं और हांगकांग के खिलाफ भी उन्होंने 13 गेंदों में 20 रन बनाए. रोहित शर्मा चार शतक जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 27 अर्धशतकीय पारी भी खेली है. 

Asia Cup 2022 Mushfiqur Rahim: एशिया कप में हार के बाद निराश बांग्लादेशी विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने किया संन्यास का ऐलान

सूजी बेट्स ने 131 टी20 मुकाबलों में 29.92 की औसत से 3531 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. न्यूजीलैंड पुरुष क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्टिन गुप्तिल इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 121 मुकाबलों में 31.79 की औसत से 3497 रन बनाए हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ 3400 के आंकड़े को पार किया था और वो इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं विराट कोहली ने सिर्फ 101 मैच खेले हैं और 50 से अधिक की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 3402 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी मेघनन लेलिंग पांचवें स्थान पर है और वो 3211 रन बना चुकी हैं.

टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच रन बेस्ट स्कोर देश
1. सूजी बेट्स 131 3531 124* न्यूजीलैंड
2. रोहित शर्मा 134 3520 118 भारत
3. मार्टिन गुप्तिल 121 3497 105 न्यूजीलैंड
4. विराट कोहली 101 3402 94* भारत
5. मेघनन लेलिंग 124 3211 133*

ऑस्ट्रेलिया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.