डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में श्रीलंका का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है. उसने भारत के बाद अब पाकिस्तान को भी धूल चटा दी है. श्रीलंका ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया है और ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन खेल दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान 19.1 ओवर में ऑलआउट हो गई और सिर्फ 121 रन ही बना सकी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने बड़ी आसानी से 17 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया था. पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और फॉर्म में चल रहे मोहम्मद रिजवान 14 रन बनाकर आउट हो गए. रिजवान के बाद फखर जमान भी 13 रन ही बना सके. पाकिस्तान को अपने कप्तान बाबर आजम से आज भी उम्मीद थी. लेकिन बाबर का बल्ला एशिया कप में आज फिर नहीं चला और वो 29 गेंदों पर सिर्फ 30 रन बनाकर हसरंगा का शिकार हो गए. पाकिस्तान के लिए बाबर के बाद सबसे ज्यादा 26 रन नवाज ने बनाए.
Sehwag के आगे सभी लॉजिक हैं फेल, एक साथ Virat Kohli, Dravid और Sachin को लपेटा!
श्रीलंका ने शानदार खेल दिखाया
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक रन के स्कोर पर ही कुशल मेंडिल पवेलियन लौट गए. कुशल मेंडिस के तुरंत बाद श्रीलंका ने दानुष्का गुणातिलका भी शून्य पर ही आउट हो गए. लेकिन पाथुम निसंका ने एक छोर संभाले रखा. निसंका 55 रन बनाकर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत तक ले गए. श्रीलंका ने 17वें ओवर में पांच विकेट रहते मैच जीत लिया. अब 11 सितंबर को एशिया कप 2022 का फाइनल मैच होगा. जो कि श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच ही खेला जाएगा.
भारत को और सताएगी अफगानिस्तान की हार
आज के मैच के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी टीम इंडिया को अफगानिस्तान की हार और सताने वाली है. अगर अफगानिस्तान सुपर 4 के मुकाबले में पाकिस्तान को मात दे देती तो आज भारत, श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेल रहा होता. अफगानिस्तान, पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीत सकती थी, क्योंकि आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और पाकिस्तान के पास सिर्फ एक विकेट बचा था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.