PAK vs AFG Asia Cup 2022: पाकिस्तान के कर्म का भारत को मिलेगा फल, रोमांचक हुई सुपर 4 की जंग

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 07, 2022, 06:46 PM IST

Pakistan vs Afghanistan Asia cup 2022

Asia Cup 2022 Super 4: करोड़ो भारतीय क्रिकेट फैंस की उम्मीदें आज पाकिस्तान-अफगानिस्तान के मुकाबले पर टिकी हैं. भारत के सफर को तय करेगा आज का परिणाम.

डीएनए हिंदी: एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में भारतीय टीम का सफर लगभग खत्म हो चुका है. लेकिन एक आस जो बची है वो पाकिस्तान की हार पर टिकी हुई है. बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान आमने-सामने होंगी. सुपर 4 में अभी तक श्रीलंका ने 2 मैच जीते हैं और वो लगभग फाइनल में पहुंच चुकी है. इसके अलावा पाकिस्तान ने एक मैच जीता है जबकि भारत और अफगानिस्तान की टीमों को अभी भी अपनी पहली जीत का इंतजार हैं. 

Rohit का मुंह मोड़ लेना नहीं आया लोगों को रास, वीडियो में आया सामने कप्तान ने क्या किया Arshdeep के साथ

बाबर आजम की पाकिस्तान भारत को हराने के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई है. हालांकि अफगानिस्तान को सुपर 4 के पहले ही मुकाबले में श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था. आज होने वाले मुकाबले में बाबर आजम एंड कपंनी अफगानिस्तान को कहीं से भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी. अपने दिन अफगानिस्तान किसी भी बड़ी टीम को मात देने की क्षमता रखती है. टीम के दोनों ओपनर शानदार फॉर्म में हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज और नजीबुल्लाह जादरान ने एशिया कप में अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के छक्के छुड़ाए हैं. 

अफगानिस्तान की जीत से भारत के उम्मीदें रहेंगी जिंदा

गेंदबाजी में मुजीब उर रहमान और राशिद खान भी लय में नजर आ रहे हैं. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम शानदार फॉर्म में है. टीम की गेंदबाजों ने शुरुआत में काफी प्रभावित किया था लेकिन सुपर 4 के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने काफी बेहतरीन बल्लेबाजी की और उनकी गेंदबाजी आक्रमण को नहस-तहस कर दिया. इस मैच में अगर अफगानिस्तान जीतता है तो भारत के फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहेंगी. लेकिन अगर पाकिस्तान जीत जाता है तो भारत का सफर समाप्त  हो जाएगा और श्रीलंका के साथ पाकिस्तान फाइनल में पहुंच जाएगी. दोनों टीमें अभी तक टी20 क्रिकेट में सिर्फ 2 बार आमने सामने हुई हैं और दोनों बार पाकिस्तान को जीत मिली है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.