डीएनए हिंदी: बुधवार को अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ भारतीय टीम का एशिया कप का सफर भी समाप्त हो गया है. इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 1 विकेट से जीत दर्ज कर अपनी फाइनल में जगह बना ली है. सुपर 4 से श्रीलंका और पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बना ली है जबकि भारत और अफगानिस्तान की टीमें एशिया कप 2022 से बाहर हो गई हैं. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 129 रन बनाए. 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने 4 गेंद शेष रहते 1 विकेट से मुकाबला जीत लिया. अब 11 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले ओवर में ही दोनों ओपनर आउट हो गए. इब्राहिम जादरान ने 35 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उन्हें दूसरी ओर से किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 129 रन बनाए. हारिस रउफ ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा दूसरे गेंदबाजों ने भी अच्छी गेंदबाजी की और एक-एक विकेट हासिल किया.
130 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम के कप्तान Babar Azam बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. फखर जमान भी जल्दी चलते बने. पूरे टूर्नामेंट में अभी तक शानदार बल्लेबाजी करने वाले मोहम्मद रिजवान ने भी आज पाकिस्तानी फैंस को निराश किया और 20 रन बनाकर आउट हो गए. इफ्तिखार अहमद और नवाज खान ने पाकिस्तान की पारी संभाली और टीम को 80 के पार पहुंचाया.
इसके बाद दोनों बल्लेबाज एक-एक कर आउट हो गए. आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे और उनका सिर्फ एक विकेट बचा था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने लगातार दो छक्के जड़कर 4 गेंद पहले ही मैच पाकिस्तान के नाम कर दिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.