अर्शदीप सिंह को पड़ रही गालियों के बीच मां-बाप ने कही ऐसी बात, सुनकर आपका भी पिघल जाएगा दिल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 05, 2022, 09:36 PM IST

Arshdeep Singh Ind vs Pak Asif Ali Catch

Asia Cup 2022 Super 4: Ind vs Pak के मुकाबले में अर्शदीप सिंह से आसिफ अली का आसान कैच छूट गया था, जिसके बाद लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के सुपर 4 मुकाबले में महत्वपूर्ण कैच छोड़ने के बाद लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कुछ लोग 36 साल पहले चेतन शर्मा के साथ हुए वाकये की याद दिला रहे हैं, जब उनकी गेंद यॉर्कर के बजाय फुलटॉस पड़ गई थी और जावेद मियांदाद ने छक्का जड़ दिया था. 2022 में आसिफ अली ने हवा में शॉट खेला और अर्शदीप से आसान कैच छूट गया. टीम के सभी साथी काफी निराश हुए. भारतीय टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद ज्यादातर लोगों ने इस हार की वजह अर्शदीप को ठहरा दिया. 

जेमिमा को शानदार प्रदर्शन का इनाम, ICC ने बेन स्टोक्स और मिचेल सैंटनर को भी दिया खास तोहफा  

रविवार की रात सोशल मीडिया पर अर्शदीप के कैच छूटने पर जो प्रतिक्रिया थी उसे भी हल्के में नहीं लिया जा सकता. उनके विकीपीडिया पेज को हैक करके एडिट कर दिया और इसमें आपत्तिजनक शब्द ‘खालिस्तानी’ नाम में जोड़ दिया. हैकर ने अर्शदीप का नाम मेजर अर्शदीप सिंह लांगड़ा और फिर मेजर अर्शदीप सिंह बाजवा कर दिया. भारत सरकार ने इस पर संज्ञान लिया और बाद में उसे सही कर दिया गया. सोशल मीडिया पर अपने बेटे के लिए चल रही बातों के बाद अर्शदीप सिंह के माता-पिता का भी बयान आया है. अर्शदीप सिंह के माता-पिता ने इस मुद्दे पर बात करते हुए कुछ ऐसा कह दिया, जिससे आपका भी दिल पिघल जाएगा.

IND vs SL Asia Cup 2022: भारत के लिए 'करो या मरो' का मुकाबला, जानें किस टीम का पलड़ा है भारी

अर्शदीप सिंह की मां दलजीत कौर ने कहा, "पहला मैच भी हमने देखा, हमें बहुत अच्छा लगा. दूसरे में भी अच्छा खेला कल का मैच भी अच्छा था. छोटी गलतियां हो जाती हैं. ये किसी से भी हो सकती है. अगर लोग कुछ बोल रहे हैं तो वे प्यार भी करते हैं इसलिए वे बोल रहे हैं. पिता दर्शन सिंह ने कहा, "प्रशंसकों को यही उम्मीद होती है कि उनकी टीम जीते. जब टीम नहीं जीत पाती तो गुस्सा होकर कुछ बोल देते हैं, हम इसे पॉजिटिव ले रहे हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल हो सकता है. हमें पूरा भरोसा है कि हम जीतेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

ind vs pak arshdeep singh asia cup 2022 India vs Pakistan latest cricket news