डीएनए हिंदी: आखिरकार Virat Kohli के शतक का इंतजार खत्म हो गया है. उन्होंने एशिया कप 2022 के सुपर 4 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की पारी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक का सूखा खत्म किया. इस एशिया कप में कोहली का बल्ला ऐसा चला कि वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. अपनी पारी के दौरान 12 शानदार चौकें और 6 बेहतरीन छक्के जड़ने वाले रन मशीन ने 1021 दिनों के बाद शतक लगाया है. जिसके बाद ट्विटर पर जमकर तारीफ हो रही है. देखें किसने क्या कहा है.
Happy Birthday Shubman Gill: इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट, टीम इंडिया को बना चुके हैं चैंपियन, जानें कैसा रहा है करियर
Virat Kohli Century: अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने मचाया गदर, एक बार में बना डाले इतने सारे रिकॉर्ड
कोहली ने इस शतक से अपने उन आलोचकों के भी जवाब दे दिया है, जो लगातार उनकी तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं. भारत के कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी उनकी आलोचना कर चुके हैं. सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट दूसरे नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने 71 शतक जड़े हैं. वो टी20 में की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. वो टी20 में शतक लगाने वाले सिर्फ छठे भारतीय बल्लेबाज हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.