Virat Kohli Century: अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने मचाया गदर, एक बार में बना डाले इतने सारे रिकॉर्ड

विवेक कुमार सिंह | Updated:Sep 08, 2022, 10:02 PM IST

Virat Kohli first t20 century

Virat Kohli: अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने 122 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के जड़े.

डीएनए हिंदी: भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार को दुबई में सुपर 4 का  मुकाबला खेला गया. दोनों टीमों के लिए ये मैच आगे के सफर के लिहाज से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं थे क्योंकि दोनों टीमें एशिया कप 2022 के फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. टॉस जीतकर मोहम्मद नबी ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. आज के मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल के साथ विराट कोहली ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने 11वें ओवर में ही भारत को 100 के पार पहुंच दिया. 

एशिया कप में ठोके सबसे ज्यादा रन

दोनों बल्लेबाजों ने अपना अपना अर्धशतक पूरा किया. राहुल 62 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद सूर्यकुमार यादव भी एक छक्का जड़कर पवेलियन लौट गए. इसके बाद विराट कोहली ने शानदार पारी खेली और टी20 अतंरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक जड़ दिया. वो सबसे एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए. उन्होंने 5 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक की बदौलत 276 रन ठोक दिए हैं. 

1021 दिनों बाद आया कोहली का शतक

कोहली ने 1021 दिनों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने 23 नवंबर 2019 में शतक जड़ा था. कोहली ने इस पारी में 6 छक्के और 12 चौके जड़े. वह टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. ये रिकॉर्ड पहले रोहित शर्मा के पास था, जिन्होंने 2017 में 118 रनों की पारी खेली थी. 

3500 के आंकड़े को पार करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज

कोहली ने टी20 क्रिकेट में 3500 रनों के आंकड़े को भी छू लिया है. ऐसा करने वाले वो दुनिया के सिर्फ दूसरे पुरुष बल्लेबाज हैं. इससे पहले सिर्फ रोहित शर्मा ऐसा कारनामा करने में सफल हुए थे. उन्होंने 3620 रन बनाए हैं तो विराट भी 3584 रन जड़ चुके हैं. इस दौरान कोहली ने एक शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

कोहली ने की पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी

विराट का बल्ला मैच के शुरू से ही हल्ला बोल रहा था उन्होंने 61 गेंदों में 122 रन जड़े. शतक लगाते ही वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 71 शतक के पोंटिग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कोहली से आग अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 100 शतक जड़े हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

virat kohli century virat kohli form asia cup 2022 latest cricket news