Asia Cup 2022: विराट-रोहित ही नहीं एशिया कप में इन 5 खिलाड़ियों के भी प्रदर्शन पर रहेगी नजर

Asia Cup 2022: एशिया कप में विराट कोहली और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ही नहीं कई और खिलाड़ी भी हैं जिनकी प्रदर्शन पर दुनिया की नजर रहेगी. इस टूर्नामेंट का असर आने वाले आईपीएल और दूसरे लीग टूर्नामेंट पर भी दिख सकता है.

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Aug 25, 2022, 04:19 PM IST

1

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली लंबे समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं. एशिया कप से पहले कोहली जमकर पसीना भी बहा रहे हैं ताकि अपनी फॉर्म वापस पा सकें. विराट का बल्ला पाकिस्तान के खिलाफ खूब बोलता है. उनका बल्लेबाजी औसत पाक के खिलाफ 77.75 का रहा है. टूर्नामेंट में एक बेहतरीन पारी उनके लय में लौटने के लिए बहुत जरूरी है.

2

पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में इन दिनों विराट कोहली वर्सेज बाबर आजम की बहस चल रही है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान पिछले एक साल से प्रचंड फॉर्म में हैं. अच्छी फॉर्म के साथ वह क्रिकेचट के तीनों ही फॉर्मेट में खुद को साबित कर चुके हैं. उनके शॉट्स कलेक्शन में काफी विविधता है. भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत की स्क्रिप्ट लिखने वालों में बाबर भी थे.

3

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अब तक कोई बड़ा मुकाबला और टूर्नामेंट नहीं जीता है. राशिद खान सिर्फ अपनी प्रतिभा के दम पर पूरी दुनिया में छा चुके हैं. इस लेग स्पिनर ने 66 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 112 विकेट लिए हैं. राशिद खान की प्रतिभा का लोहा तो आईपीएल में भी दिख चुका है. 

4

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर हैं. यह बांग्लादेशी ऑलराउंडर मैदान के अंदर अपने प्रदर्शनों तक ही सीमित नहीं है. कई बार मैदान के बाहर भी वह विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं. शाकिब की प्रतिभा अब तक कई बार दिख चुकी है और इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश के फैंस को उनसे काफी सारी उम्मीदें हैं.

5

श्रीलंका के इस स्पिनर ऑलराउंडर ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. इस लेग-स्पिनर गेंदबाज ने 16 मैच में 26 विकेट लिए थे. इसके अलावा वह लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं. उनके प्रदर्शन पर भी इस टूर्नामेंट के दौरान नजर रहेगी.