trendingNowhindi4052555

क्रिकेट फैंस पर हुआ लाठीचार्ज, टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगा तो अजहरूद्दीन ने कह दी ये बात

Mohammad Azharuddin on Hyderabad T20I Ticket: टिकट खरीदने के लिए मैदान के बाहर पहुंचे फैंस पर पुलिस ने की लाठीचार्ज.

क्रिकेट फैंस पर हुआ लाठीचार्ज, टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगा तो अजहरूद्दीन ने कह दी ये बात
Hyderabad Cricket Association Ind vs Aus 3rd T20

डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में 25 सितंबर को खेला जाएगा. इस मैच के लिए पहले ही सभी टिकट बिक चुकी थीं लेकिन IND vs AUS T20I की टिकट खरीदने को लेकर गुरुवार को खूब हंगामा हुआ. 

हैदराबाद के जिमखाना मैदान में टिकट खरीदने के लिए हजारों क्रिकेट फैंस पहुंच गए. लगतार बढ़ती भीड़ को देख पुलिस तक मामला पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दी. भगदड़ की वजह से कई लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. जिसके बाद फैंस हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. अब हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इस मामले पर अपनी सफाई दी है. 

IND vs AUS: मैच शुरू ना होने के पीछे भुवनेश्वर का 19वां ओवर जिम्मेदार, पढ़ें क्या कह रही जनता

अजहरुद्दीन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'एक मैच का आयोजन कराना आसान काम नहीं होता है. कमरे में बैठकर सिर्फ बात करने से मैच आयोजित नहीं होते. हमने कुछ गलत नहीं किया. हम उन फैंस के साथ हैं जो गुरुवार सुबह हुए उस हादसे में घायल हुए. HCA उन सभी का पूरी तरह से ध्यान रखेगी. मैं टिकटों की बिक्री और उपलब्ध टिकटों की पूरी रिपोर्ट व अन्य जानकारी मंत्री जी को सौंपने जा रहा हूं और वही बताएंगे क्या सही है और क्या गलत'

आपको बता दें कि हैदराबाद में होने वाले तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले के लिए कुल 3000 ऑफलाइन टिकटें जिमखाना में काउंटर सेल से बेचनी थी. टिकट बिक्री गुरुवार सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी लेकिन क्रिकेट फैंस बुधवार से ही जिमखाना के बाहर जमा होने लगे. HCA ने 15 सितंबर से ही टिकट की ऑनलाइन बिक्री शुरू कर दी थी. हालांकि कुछ ही मिनटों में ऑनलाइन कोटे की सारी टिकट बिक गईं. 

सूर्यकुमार यादव ने बुमराह की फिटनेस के बारे में दिया बड़ा अपडेट

जिसके बाद HCA ने 22 सितंबर से काउंटर टिकट सेल शुरू करने की बात कही थी, जिस दौरान ये हादसा हुआ. क्रिकेट फैंस ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (HCA) का विरोध भी किया और टिकट बिक्री में घोटाला करने और टिकटों की कालाबाजारी का आरोप लगया. जिसपर अजहरुद्दीन ने ट्वीट कर फिर से अपनी सफाई पेश की.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज नागपुर में खेला जा रहा है. पहले टी20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली थी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.