डीएनए हिंदी: मोहाली में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा. कंगारू टीम ने 19.2 ओवर में ही 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 नागपुर में 23 सिंतबर को खेला जाएगा.
एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली भी 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. राहुल के साथ सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया. दोनों ने मिलकर तेजी से रन बनाए. 55 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर राहुल आउट हुए तो सूर्या भी 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को 200 के पार पहुंचाया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 208 रन बनाए. पंड्या 30 गेंदों में 71 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े. नाथन इलिस ने तीन विकेट हासिल किए तो जॉस हेजलवुड ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.
Hardik Pandya Ind vs Aus: 'लौट आया चीता', पंड्या के तूफान पर हो रही हैं ऐसी-ऐसी बातें
209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कैमरून ग्रीन और एरॉन फिंच ने धमाकेदार शुरुआत दी लेकिन चौथे ओवर में फिंच 22 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद स्टीव स्मिथ और कैमरून ग्रीन ने पारी को आगे बढ़ाया और टीम को 100 रनों तक कोई और झटका नहीं लगने दिया. 11वें ओवर की पहली गेंद पर ग्रीन आउट हुए.
इसके बाद स्मित, मैक्सवेल और जॉस इंग्लिस भी जल्दी पवेलियन लौट गए. एक समय लग रहा था कि मैच भारत की मुट्ठी में है लेकिन मैथ्यू वेड ने ताबड़तोड़ पारी खेल 19.2 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. भारत के लिए अक्षर पटेल ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट झटके. भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 52 रन दिए तो हर्षल ने 4 ओवर में 49 और उमेश यादव ने 2 ओवर में 27 रन लुटाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.