डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच पर काले बादलों का खतरा मंडरा है. उत्तरी भारत में पिछले दो-तीन दिनों से हो रही जोरदार बारिश ने नागपुर में भी लोगों की चिंता बढ़ा दी है. खराब मौसम ने ना सिर्फ फैंस की बल्कि स्पॉन्सरों को भी टेंशन दे दी है. अगर मैच खराब मौसम की वजह से रद्द हो जाएगा तो इससे करोड़ों का नुकसान होगा. मैच की टिकटें पहले ही बिक चुकी हैं और विदर्भ स्टेडियम में 45 हजार लोग मैच देख सकते हैं. लेकिन बारिश हुई तो टिकट खरीददारों का सारा पैसा लौटाना पड़ेगा.
बारिश के कारण गुरुवार को टीमें मैदान पर प्रेक्टिस भी नहीं कर पाई थीं. ऐसे में आज मैच वाले दिन भी बारिश ने सभी की मुश्किलें बढ़ाई हुई हैं. अगर मैच रद्द होता है तो इससे विज्ञापन देने वालों को भी मोटा नुकसान झेलना पड़ सकता है. करोड़ों रुपए के ऐड भी बारिश के साथ धुल जाएंगे. भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का टाइटल स्पॉन्सर मास्टरकार्ड है और सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट होने हैं. ऐसे में इन दोनों को ही खेल के रद्द होने से बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. अगर ये टी20 मैच रद्द होता है तो करीब 20 से 30 करोड़ रुपए का नुकसान तो होगा ही.
मैच में स्पॉन्सरों को कम नुकसान हो इसके लिए इंश्योरेंस भी कराया जाता है. रद्द होने की स्थिति में फिर भार इंश्योरेंस करने वाली कंपनी पर भी पड़ता है. कहने का मतलब साफ है अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया का दूसरा टी20 रद्द होता है तो इस स्थिति में कई लोगों को नुकसान होना तय है. स्पॉन्सर, विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशयन के साथ-साथ बीसीसीआई को भी नुकसान होगा, क्योंकि इस स्थिति में बीसीसीआई को भी भारी प्रीमियम देना पड़ता है.
एक्स्पर्ट्स की माने तो पूरे मैच का बीमा होता है. लेकिन स्पॉन्सर और ब्रॉडकास्टिंग चैनल को सबसे ज्यादा नुकसान होता है. खुद बीसीसीआई को भी विज्ञापन से मिलने वाली फीस नहीं मिल पाती है. हालांकि आम जनता को इसमें कोई नुकसान नहीं होता, क्योंकि मैच रद्द होने पर उन्हें टिकट का पैसा पूरा वापस मिल जाता है.
भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में अभी 1-0 से पीछे चल रही है. मोहाली में टीम इंडिया ने 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया के सामने रखा था. जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया था. नागपुर का मैच अगर नहीं होता है तो टीम इंडिया का सीरीज जीतने का सपना भी टूट सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.