डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus T20) के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को नागपुर में खेला जाने वाला है. मोहाली टी20 में भारतीय टीम को शर्मनाक हार मिली थी और सीरीज में वापसी का यही एक मौका बचा है. दोनों ही टीमें नागपुर पहुंच चुकी हैं और जीत के इरादे से मैच खेलने के लिए तैयार हैं. मैच कब शुरू होगा, टॉस कितने बजे से होगा जैसे सभी सवालों के जवाब यहां पर जान लें. टीम इंडिया के लिए यह सीरीज टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले अहम है और कप्तान रोहित शर्मा को सबसे बड़े टूर्नामेंट से पहले अपनी सारी कमजोरियां दूर करनी होंगी.
टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला
यह मैच टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला है. अगर भारतीय टीम मैच जीत जाती है तो सीरीज 1-1 पर बराबर हो जाएगी और हैदराबाद में होने वाला मुकाबला निर्णायक होगा. ऑस्ट्रेलया पहला मुकाबला जीत चुकी है और अगर दूसरा मुकाबला भी जीत जाती है तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
रोहित शर्मा और टीम इस मैच में किसी भी तरह से जीतने के लिए बेकरार हैं और इसके लिए प्लेइंग 11 में बदलाव भी किए जा सकते हैं. पूरी उम्मीद है कि नागपुर टी20 में जसप्रीत बुमराह खेलते दिखेंगे. इसके अलावा भी कुछ बदलाव दिख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: नागपुर में महामुकाबला, बुमराह की वापसी के साथ ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
India Vs Australia 2nd Two मैच कब है?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 सीरीज का यह दूसरा मैच नागपुर में शुक्रवार (23 सितंबर) को खेला जाना है.
Ind Vs Aus Nagpur T20 कितने बजे से शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा.टॉस आधा घंटा पहले होगा.
Ind Vs Aus मैच का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कहां होगी
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के सभी मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार एप पर होगी. वहां भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 की टिकट के लिए हैदराबाद में हंगामा, वीडियो में देखें क्या हुआ
ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह.
ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), जोस इंगलिस, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, एडम जम्पा, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड, नॉथन एलिस.