डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia T20) के बीच आज तीसरा टी20 मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. इस स्टेडियम में अब तक भारतीय खिलाड़ियों का पलड़ा भारी रहा है. अच्छी बात यह भी है कि मौजूदा टीम के कई खिलाड़ियों ने इस ग्राउंड पर बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं. विराट कोहली से लेकर युजवेंद्र चहल ने यहां इतिहास बनाया है. इस मैदान पर अब तक दो टी20 मैच का ही आयोजन हुआ है लेकिन आईपीएल में यहां कई मैच हो चुके हैं. टी20 क्रिकेट के सभी बड़े रिकॉर्ड्स के बारे में जानें यहां.
हाइएस्ट टोटल: भारत का रिकॉर्ड इस ग्राउंड पर सबसे बड़े टोटल का है. 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत ने 208 रनों के लक्ष्य को जीत के साथ पूरा किया था. इस मैच में विराट कोहली के शानदार 94 रन और केएल राहुल के तूफानी 62 रनों की बदौलत टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी. वेस्टइंडीज के इस दौरे के कप्तान कीरेन पोलार्ड ने 37 रन सिर्फ 19 गेंदों में बनाए थे.
यह भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने झूलन को दिया फेयरवेल, पहली बार किया इंग्लिश टीम को क्लीन स्वीप
सबसे बड़ा निजी स्कोर: इस मैदान पर विराट कोहली का बल्ला गरजता है. कोहली ने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 गेंद में तूफानी 94 रन बनाए थे. अपनी पारी में उन्होंने ताबड़तोड़ 6 छक्के भी जड़े थे. फैंस को एक बार फिर उनसे ऐसी ही पारी की उम्मीद है.
बेस्ट बॉलिंग फिगर: भारत के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी इस पिच पर अपना जलवा दिखा चुके हैं. 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में उन्होंने 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. 4 ओवर के अपने स्पैल में उन्होंने कीरेन पोलार्ड और शिमरन हेटमायर का विकेट लिया था.
सबसे बड़ी पार्टनरशिप: भारत के बल्लेबाज केएल राहुल और विराट कोहली के बीच यहां सबसे बड़ी पार्टनरशिप हुई है. 2019 में दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 100 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. भारत ने 6 विकेट से वह मैच जीता था.
यह भी पढ़ें: कैसी थी 90 के दशक की रावलपिंडी एक्सप्रेस, इस तस्वीर को देख पता चल जाएगी हकीकत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.