Ind vs Aus Pitch report: पिच करेगी हैदराबाद में खेल, टीम इंडिया को रखना होगा इस जरूरी बात का ध्यान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 24, 2022, 05:46 PM IST

हैदराबाद स्टेडियम

India vs Aus Hyderabad pitch report: हैदराबाद की पिच नहीं है मोहाली और नागपुर जैसी, करेगी बड़ा खेल. टीम इंडिया को रखना होगा इन बातों का ख्याल

डीएनए हिंदी: नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को मात देने के बाद भारतीय टीम फुल जोश में है और वो अब सीरीज पर कब्जा करने के मजबूत इरादे से हैदराबाद में उतरने वाली है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव सभी बढ़िया लय में दिख रहे हैं. लेकिन हैदराबाद में टीम को इस बात का ध्यान जरूर रखना होगा कि जोश के साथ होश ना खो बैठे. क्योंकि ये हैदराबाद का मैदान है, जहां मैच पलटते देर नहीं लगती. 

कैसी है पिच

हैदराबाद की पिच मोहाली और नागपुर जैसी नहीं मालूम नहीं पड़ती. यहां कम स्कोर बनाने के बाद भी टीमें जीत जाती हैं और आसान सा दिखने वाला लक्ष्य चेज करने वाली टीम पर भारी पड़ जाता है. कुल मिलाकर बात ऐसी है कि यहां रन बनाना आसान नहीं है और ना ही लक्ष्य हासिल कर पाना. टीम इंडिया को ये मैच जीतना है तो 

हैदराबाद में रविवार को भारत तोड़ेगा ऑस्ट्रेलिया का वो घमंड जो कोई ना तोड़ सका    

हैदराबाद की पिच पर जैसा देखा गया है कि उसके हिसाब से पिच मैच के आगे बढ़ने के साथ ही और धीमी होने लगती है. आईपीएल में भी कई बार ऐसा ही देखा गया है. हैदराबाद में हो सकता है टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला गलत साबित हो जाए. इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का ऐवरेज स्कोर करीब 150 से 170 रन के बीच बताया गया है और कई बार इससे भी कम स्कोर बना, वो भी बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम चेज नहीं कर पाई. 

कैसा होगी प्लेइंग 11

बात की जाए टीम इंडिया के प्लेइंग 11 की तो इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम नागपुर वाली टीम के साथ ही मैदान पर उतर सकती है. हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को मिलाकर पांच गेंदबाज खिलाना टीम के लिए अच्छा फैसला साबित हो सकता है. क्योंकि अक्षर और हार्दिक दोनों ही बल्ले से भी कमाल करने का दम रखते हैं.

कोहली को नहीं आई फैंस की ये हरकत पसंद, वीडियो में देखें किस बात पर खफा हुए किंग

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.