IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Kohli तोड़ देंगे टीम इंडिया की 'दीवार', समझिए आंकड़ों का खेल

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 19, 2022, 07:50 PM IST

कोहली तोड़ सकते हैं द्रविड़ का रिकॉर्ड

Virat Kohli to break Rahul Dravid record: विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी अच्छे रन बनाते हैं तो वो तोड़ सकते हैं टीम इंडिया की 'दीवार' का रिकॉर्ड

डीएनए हिंदी: फॉर्म में लौट चुके विराट कोहली से अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. कोहली ने एशिया कप 2022 में 276 रन ठोके थे और भारत की ओर से वो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसी के साथ कोहली उस एलीट क्लब का भी हिस्सा बन गए थे, जिसने इंटरनेशनल क्रिकेट में 24 हजार से ज्यादा रन बनाए हों. कोहली से आगे अब कुछ ही दिग्गज हैं. जिनमें से एक टीम इंडिया हेड कोच राहुल द्रविड़ हैं. राहुल को 'टीम इंडिया की दीवार' की उपाधि मिली हुई है. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में कोहली के पास टीम इंडिया की 'दीवार' तोड़ने का बढ़िया मौका है. 

कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 207 रना लेते हैं तो राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. राहुल द्रविड़ ने अपने शानदार करियर में 605 पारियों में 24,208 रन बनाए थे. उन्होंने 48 शतक और 146 अर्धशतक भी लगाए हैं. वहीं विराट अभी 522 पारियों में 24,002 रन बना चुके हैं. वो द्रविड़ से अब बस 206 रन ही पीछे हैं. जिस तरह से कोहली ने एशिया कप में परफॉर्म किया है, उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि कोहली अपने कोच को पीछे छोड़ देंगे. विराट ने 102 टेस्ट मैचों में 8074, 262 वनडे मैचों में 12344 और 104 टी20 मुकाबलों में 3584 रन बनाए हैं. 

गवर्नर ने सुनील छेत्री को ऐसे किया साइड, वीडियो देख फैंस बोले- शर्मनाक

किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

- इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन (34,357 रन) के नाम है. 
- दूसरे नंबर पर श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा (28,016 रन) हैं.
- तीसरे पर रिकी पॉन्टिंग (27,483 रन) हैं.
- चौथे पर श्रीलंका के एक और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (25,957 रन) 
- पांचवे पर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर साउथ अफ्रीका के जाक कैलिस (25,534 रन)
- छठे स्थान पर भारत के राहुल द्रविड़ (24,208 रन) 
- सातवें नंबर पर विराट कोहली (24,002 रन) विराट कोहली हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.