Ind Vs Aus: आरसीबी...आरसीबी का शोर मचाने वालों को कैसे विराट कोहली ने दिया सॉलिड जवाब, देखें वीडियो

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 25, 2022, 08:54 AM IST

ind vs aus virat kohli video

Virat Kohli Viral VideO: विराट कोहली को नागपुर में कुछ फैंस आरसीबी के नाम से चिढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. पूर्व कप्तान ने इसके बाद क्या किया, देखें.

डीएनए हिंदी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Ind Vs Aus T20) टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज हैदराबाद में खेला जाना है. नागपुर टी20 के दौरान विराट कोहली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. फैंस कोहली की परिपक्वता और टीम इंडिया के लिए निष्ठा की खूब तारीफ कर रहे हैं. दरअसल मैच के दौरान कोहली डगआउट में थे और उनके बगल में हर्षल पटेल भी खड़े थे. ये दोनों खिलाड़ी आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलते हैं. दोनों को एक साथ देखकर कुछ फैंस ने आरसीबी...आरसीबी चिल्लाना शुरू कर दिया था. 

Virat Kohli Viral Video
विराट कोहली ने जब देखा कि फैंस आरसीबी...आरसीबी का शोर मचा रहे हैं तो उन्होंने अपनी जर्सी की ओर इशारा किया. जर्सी पर लगे बीसीसीआई के लोगो को दिखाकर फैंस को संदेश दिया कि फिलहाल वह टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. बगल में खड़े हर्षल पटेल भी उन्हें देखकर मुस्कुराने लगे थे.

फैंस को कोहली का यह अंदाज बहुत पसंद आया है और उनका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. दरअसल कोहली ने जगह और जिम्मेदारी का ख्याल रखते हुए बिना कुछ कहे ही अपने इशारे से सब कुछ समझा दिया था. कोहली के बीसीसीआई के लोगो की ओर इशारा करने के बाद कुछ पल के लिए स्टेडियम में सन्नाटा पसर गया था. 

यह भी पढ़ें: भारत के पास सीरीज जीतने का मौका, लाइव मैच कब-कहां देख सकते हैं सारी डिटेल है यहां  

आज हैदराबाद में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया 
भारतीय टीम आज हैदराबाद में तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. नागपुर टी20 जीतने के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी सीरीज में वापसी हो चुकी है. हैदराबाद ग्राउंड पर विराट कोहली और केएल राहुल ने साल 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ जोरदार पारी खेली थी. 

राहुल और कोहली के बीच उस मैच में 100 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. कोहली का बल्ला उस मैच में खूब चला था और उन्होंने 188 की स्ट्राइक रेट से 94 रनों की शानदार पारी खेली थी. फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में भी फिर उनका पुराना अंदाज देखने को मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: हैदराबाद में तीसरा टी20, बेस्ट बॉलिंग, सबसे बड़ा टोटल... टीम इंडिया का चलता है सिक्का 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

india vs australia india vs australia 2022 IND vs AUS virat kohli latest cricket news cricket news cricket