डीएनए हिंदी: भारतीय टीम रविवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का घमंड तोड़ने मैदान पर उतरेगी. तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को शाम 7 बजे से शुरू होगा. सीरीज के पहले दोनों मुकाबलों में नतीजा बराबरी का रहा है. पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की तो दूसरे टी20 में भारत ने कंगारुओं को शिकस्त देकर सीरीज में बराबरी हासिल कर ली.
रविवार को जब भारतीय टीम हैदराबाद के क्रिकेट स्टेडियम में उतरेगी तो उसके सामने एक तीर से दो शिकार करने का मौका होगा. भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज तो जीत ही लेगी साथ ही ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप 2021 के बाद टी20 सीरीज में हराने वाली पहली टीम भी बन जाएगी. कंगारुओं ने ICC T20 World Cup 2021 का खिताब जीता था. तब से ये टीम दो बार श्रीलंका और एक बार पाकिस्तान को टी20 सीरीज में शिकस्त दे चुकी है.
Pak vs Eng T20: आसान कैच को मुश्किल कैसे बनाते हैं, पाकिस्तानी फील्डर से जानें
श्रीलंका के खिलाफ विश्वकप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच खेले हैं और 6 मुकाबलों में जीत हासिल की है तो पाकिस्तान के खिलाफ इकलौते मैच को भी कंगारुओं ने अपने नाम कर लिया था. रविवार को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सीरीज जीत की लय को तोड़ने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. हालांकि ये पहला मौका नहीं होगा जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बनेगी.
इससे पहले मार्च 2001 में भी टीम इंडिया कुछ ऐसा ही कर चुकी है. 21 साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार 15 टेस्ट जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोक दिया था. टीम इंडिया ने कोलकाता के ईडन गार्डन में फॉलोअन खेलेने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 171 रनों से मात दी थी और ऑस्ट्रेलिया के विजय रथ को रोका था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.