डीएनए हिंदी: भारत के लिए 2011-12 का ऑस्ट्रेलियाई दौरा (Ind Vs Aus) शर्मनाक था. टीम इंडिया को इस सीरीज में 4-0 से करारी हार मिली थी. शर्मनाक हार के साथ ही यह सीरीज विराट कोहली (Virat Kohli) के खराब व्यवहार की वजह से भी चर्चा में रहा था. लगातार हार रही भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जमकर आलोचना हो रही थी और दर्शक भी मजाक उड़ाने और हूटिंग का कोई मौका नहीं छोड़ रहे थे. इन हालात में युवा कोहली अपना आपा खो बैठे थे और उन्होंने दर्शकों की ओर अभद्र इशारा किया था.
Virat Kohli shows middle finger to Sydney crowd
दरअसल सिडनी में चल रहे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे. मैच के दौरान दर्शक लगातार हूटिंग कर रहे थे और भारतीय टीम और खिलाड़ियों को लेकर अपशब्द भी कह रहे थे. ऐसे में कोहली परेशान हो गए और उन्होंने उन्हें मिडिल फिंगर (अभ्रद इशारा) का इशारा कर दिया थ.
इस घटना के बाद विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया में काफी बवाल मचा और वहां की मीडिया में उनके व्यवहार की जमकर आलोचना हुई थी. इतना ही नहीं उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना भी लगा था. इस घटना के अगले दिन मैच रैफरी रंजन मदुगले ने विराट कोहली से मुलाकात की थी.
यह भी पढे़ं: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 आज, पिच और मौसम की यह है रिपोर्ट
कोहली ने बाद में माना कि उनका व्यवहार गलत था
विराट कोहली ने इस मैच के बाद माना कि उनका व्यवहार गलत था. सालों बाद उन्होंने विजडम पत्रिका से बात करते हुए कहा कि इस मैच के अगले दिन रेफरी रंजन मुदगले ने मुझे बुलाया था और मेरे सामने अखबार रख दिया था जिसमें मेरी फोटो थी. मैंने अपनी गलती मानते हुए अपील की थी कि मुझे बैन नहीं किया जाए.
बाद में कोहली ने कहा था कि कई बार मैदान पर खिलाड़ी जोश में या गुस्से में ऐसा व्यवहार कर देते हैं. 2019 में अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मुझे अफसोस होता है लेकिन बहुत बार अपनी उस हरकत पर हंसी भी आती है.
यह भी पढे़ं: आज नई जर्सी में मोहाली में भारत-ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत, जानें कब-कहां देखें मैच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.