India vs Australia Tickets Booking: जानें सिर्फ 300 रुपए में कैसे मिलेगी टिकट

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Sep 18, 2022, 09:03 PM IST

Ind vs Aus t20I Mohali match Ticket

Ind vs Aus Mohali T20I: अगर आप स्टूडेंट हैं तो आपको मोहाली क्रिकेट स्टेडियम के काउंटर से सिर्फ 300 रुपए में टिकट मिलेगा.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम 20 सितंबर को मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.  क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए उत्सुक हैं, खासकर स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के फॉर्म में वापस आने के बाद से वो उनकी बल्लेबाजी मिस नहीं करना चाहेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करनी है, जहां उसे तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. 

फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को एक्शन में लाइव देखने के लिए बेकरार है. खासकर मोहाली के फैंस जिन्हें पिछले कुछ समय से लाइव मैच देखने को नहीं मिला है. ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं कि कैसे आप इस मुकाबले के लिए टिकट हासिल कर सकते हैं. 

IND vs AUS T20I के टिकटों की बिक्री शुरू 

मोहाली में पहले IND vs AUS T20I के लिए टिकटों की बिक्री शुरू हो चुकी है. 11 सितंबर से पेटीएम और इनसाइडर इस मुकाबले के लिए टिकट बेच रहे हैं. 

IND vs AUS T20I के लिए कैसे खरीदें टिकट?

क्रिकेट फैंस अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को स्टेडियम से देखने के लिए Paytm और इनसाइडर से टिकट खरीद सकते हैं. 

300 रुपए में मिलेगी टिकट

मोहाली में स्टेडियम के लिए टिकट के लिए छात्रों को छूट मिलेगी. इसके लिए आपको काउंटर से ही टिकट खरीदना होगा और छात्र को अपनी आई कार्ड दिखानी होगी. एक छात्र की टिकट की कीमत 300 रुपये होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.