Ind vs Aus: Rishabh Pant ने छोड़ दी थी बैटिंग प्रेक्टिस, कोच ने किया बड़ा खुलासा

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 17, 2022, 09:10 PM IST

ऋषभ पंत

India vs Australia: ऋषभ पंत का टाइम इन दिनों कुछ अच्छा नहीं चल रहा है और इसी बीच एक पूर्व कोच ने पंत की विकेटकीपिंग को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है

डीएनए हिंदी: ऋषभ पंत का बल्ला पिछले काफी समय से शांत है. एशिया कप 2022 में भी पंत कोई खास कमाल नहीं कर पाए. ना ही अपने बल्ले  से और ना ही विकेट के पीछे. श्रीलंका के खिलाफ खेले गए सुपर 4 के मैच में उनसे एक रन आउट भी मिस हो गया था. जो कि टीम इंडिया की हार की एक बड़ी वजह भी बना था. इसके बाद से ही पंत सभी के रडार पर हैं और उनके प्रदर्शन को लेकर खूब आलोचना हो रही है, खासतौर पर उनकी विकेटकीपिंग को लेकर. 

लेकिन पंत की आलोचना करने वालों को ये बात भी समझनी चाहिए कि पंत ने कई बार टीम इंडिया के लिए बेहतरीन पारी खेली है. यही देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने जा रही टी20 सीरीज में भी पंत को मौका दिया गया है. पंत का ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन रहा है और उन्होंने पिछले साल गाबा में खेले गए आखिरी टेस्ट में बेहतरीन पारी खेली थी और भारत को 2-1 से सीरीज जिताई थी. 

Ind vs Aus T20: पहले टी20 मुकाबले में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजर

पंत की मेहनत पर लिखी जा सकती है किताब

पंत ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर जितनी मेहनत की है, उससे कहीं ज्यादा उन्होंने विकेटकीपिंग पर मेहनत की है और इस बात का खुलासा किया है टीम इंडिया के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने. श्रीधर ने बताया है कि जो काम पंत ने किया है आजकल क्रिकेट में वो कोई भी नहीं करता है. श्रीधर ने खुलासा किया है कि पंत ने विकेटकीपिंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए इतनी मेहनत की है कि इस पर एक किताब तक लिखी जा सकती है.

पंत की विकेटकीपिंग को लेकर लगातार सवाल खड़े किए जाते रहे हैं और टेस्ट मैच में ऋद्धिमान साहा को इसी वजह से पंत की जगह खिलाया गया था. श्रीधर कहते हैं कि पंत की कीपिंग पर हमेशा सवाल किए गए हैं. कोविड के बाद उन्होंने घर पर कड़ी मेहनत की लेकिन आईपीएल उनके लिए अच्छा नहीं रहा. इस वजह से केएल राहुल को बतौर विकेटकीपिर चुना गया था. पंत के करियर में ये उनके लिए एक बड़ा सबक था और इसी ने उन्हें और मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित भी किया.

IPL 2023: एक साल में दो बार होगा IPL? क्रिकेट फैंस कर लें जश्न की तैयारी

क्या बोले पूर्व कोच

श्रीधर ने कहा, 'उस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पंत ने जमकर प्रेक्टिस की. विकेटकीपिंग के लिए उन्होंने अपने बैटिंग सेशंस तक छोड़ दिए. मुझे नहीं लगता आज के टाइम में कोई भी क्रिकेटर ऐसा करता होगा. लेकिन पंत ने किया. अपने फुटवर्क, ग्लव वर्क, रिएक्शन स्किल्स और हैंड-आई कॉर्डिनेशन को सुधारने के लिए उन्होंने दिन रात प्रेक्टिस की.'

हालांकि इतनी मेहनत के बाद भी पंत आज भी टी20 क्रिकेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. पंत के विकल्प के रूप में कभी संजू सैमसन का नाम सामने आता है तो कभी ईशान किशन का. अगर पंत को अपनी जगह फिक्स करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्ले और विकेट के पीछे दोनों ही जगह बेहतरीन खेल दिखाना होगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

rishabh pant india vs australia 2022 india vs australia IND vs AUS Ind vs AUs T20