'क्या खिचड़ी पक रही है हमें पता है' Virat Kohli के ओपनिंग को लेकर Rohit Sharma ने कही बड़ी बात

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Sep 18, 2022, 03:34 PM IST

रोहित शर्मा केएल राहुल

विराट कोहली ओपनिंग करेंगे या आउट ऑफ फॉर्म चल रहे केएल राहुल से ही पारी की शुरुआत कराई जाएगी, इस विषय पर कप्तान रोहित ने दिया ये बयान

डीएनए हिंदी: एशिया कप में जब से विराट कोहली ने ओपनिंग करते हुए शतक जड़ा है. तभी से उन्हें बतौर ओपनर खिलाए जाने की मांग तेजी से उठ रही है. तमाम दिग्गज और एक्सपर्ट्स भी इस पर अपनी राय दे चुके हैं. लेकिन अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने भी इसपर अपना बयान दे दिया है. कोहली से ओपन कराया जाए या नहीं रोहित ने इन सभी बातों के जवाब दे दिए हैं और साथ ही ये भी बता दिया है कि विराट आखिर टीम इंडिया के लिए किस पोजिशन पर बैटिंग करेंगे और टीम में उनका रोल क्या रहेगा.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले रोहित शर्मा ने कई बड़ी बातें कही हैं. रोहित ने कहा है कि विराट कोहली हमारे तीसरे ओपनर हैं. एशिया कप के आखिरी मैच में जिस तरह विराट ने खेला हम उससे बेहद खुश हैं. रोहित ने ये भी साफ कर दिया कि केएल राहुल किस नंबर पर बैटिंग करेंगे. राहुल को लेकर रोहित ने कहा, 'केएल राहुल वर्ल्ड कप में ओपनिंग करेंगे. उनका प्रदर्शन कई बार नजरंदाज कर दिया जाता है. वो टीम इंडिया के लिए इम्पॉर्टेंट प्लेयर हैं.'

भारतीय खिलाड़ियों को खिलाए गए शौचालय में रखे चावल-पूड़ियां, देखें Viral Video

रोहित ने कहा, 'हमारे अंदर क्या खिचड़ी पक रही है वो हमें पता है. जब भी आपके पास ऑप्शन मौजूद हों तो ये अच्छा ही लगता है. वर्ल्ड कप में आपके पास फ्लेक्सिबिलिटी हो ये अहम है. आप चाहेंगे कि हर प्लेयर किसी भी पोजिशन पर खेल सके. क्योंकि हमने तीसरा ओपनर नहीं लिया है ऐसे में विराट हमारे थर्ड ओपनर हैं और उन्होंने आईपीएल में भी ओपनिंग कर अच्छे रन बनाए हैं.'

फील्डर ने पहने विकेटकीपर के ग्लव्स तो लगा जुर्माना, जानें क्रिकेट में कैसे मिलते हैं 5 रन

रोहित के इस बयान के बाद अब जरूर इस चर्चा पर विराम लग जाएगा कि टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा. विराट से ओपन कराई जाएगी या नहीं. या फिर राहुल को ऋषभ पंत या सूर्यकुमार यादव से रिप्लेस किया जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप तक के लिए अब टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर डिसाइड हो गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

virat kohli virat kohli news india vs australia 2022 IND vs AUS rohit sharma