BCCI दे सकती है Ajit Agarkar को बड़ी जिम्मेदारी, पूर्व तेज गेंदबाज ने छोड़ा Delhi Capitals का साथ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 29, 2023, 07:34 PM IST

ajit agarkar quits delhi capitals assistant coach position for indian cricket team selector job 

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने 2007 टी20 वर्ल्डकप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और टीम को चैंपियन बनाने में महत्वूर्ण भूमिका निभाई थी.

डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के अपने पद से इस्तिफा देने के बाद BCCI चीफ सेलेक्टर (Chief Selector) की तलाश में है. हालांकि ये तलाश अब लगभग पूरी हो गई है. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के असिस्टेंट पद से जैसे ही इस्तिफा दिया, उसके बाद से ये चर्चाएं तेज हो गईं है कि अजीत अगरकर ही टीम इंडिया के अगले चीफ सेलेक्टर होंगे. आपको बता दें कि 2022 टी20 वर्ल्डकप में भारतीय टीम की शर्मनाक हार के बाद बीसीसीआई ने सेलेक्शन कमीटि को बर्खास्त कर दिया था. हालांकि चेतन शर्मा का कार्यकाल पूरा नहीं हुआ था. ऐसे में उन्होंने फिर से अपनी पद संभाल ली लेकिन जी न्यूज के स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तिफा दे दिया था. 

ये भी पढ़ें: दोहा में दिग्गजों को पछाड़कर Neeraj Chopra ने जीता था गोल्ड, लुसाने में भारतीय स्टार कीर्तिमान रचने के लिए तैयार  

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने 30 जून तक चीफ सेलेक्टर पद के लिए आवेदन मांगे थे. इस पद के लिए वही आवेदन कर सकते थे, जिन्होंने कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच या 10 वनडे या 20 टी20 मुकाबले खेले हों. इसके अलावा खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए हुए कम से कम 5 साल हो गए हों. वह किसी और क्रिकेट समीति का हिस्सा नहीं होना चाहिए. इन सभी क्राइटेरिया में अजीत अगरकर फिट बैठते हैं और उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ कोचिंग का भी अनुभव है. ऐसे में वह खिलाड़ियों को चुनने में अहम भुमिका निभा सकते हैं. 

अजीत अगरकर का अंतरराष्ट्रीय करियर

अगरकर ने 26 टेस्ट और 191 वनडे मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. अगर टेस्ट में ज्यादा सफल नहीं हो पाए लेकिन वनडे में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 191 वनडे में 288 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी बॉलिंग एवरेज 27.85 का रहा है. 42 रन देकर 6 विकेट उनकी बेस्ट वनडे बॉलिंग रही है. 

ये भी पढ़ें: इस टी20 लीग में VVIP Ghaziabad के नाम से खेलेगी UP की टीम, सुरेश रैना को मिल सकती है टीम की कमान

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.