डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने मेजर लीग क्रिकेट (Major Cricket League 2023) के शुरू होने से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि अंबाती रायडू ने निजी कारणों से अमेरिका के क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग न लेने का फैसला किया है. रायडू ने जून में इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) से संन्यास लेने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की फ्रेंचाइजी टैक्सास सुपर किंग्स के साथ अनुबंध किया था. उनका यह फैसला ऐसे समय में आया है जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड भारतीय खिलाड़ियों के पूर्व निर्धारित संन्यास को रोकने के लिए ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है. भारत के सक्रिय खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेल सकते हैं लेकिन सन्यास लेने के बाद वे इनमें खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए बीसीसीआई ने बनाया खास प्लान, गेंदबाज नए नियम का उठाएंगे पूरा फायदा
हालांकि रायडू सिर्फ पहले सीजन में नहीं खेल सकेंगे. आगे के भविष्य के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. टैक्सास सुपर किंग्स ने बयान में कहा,‘‘ अंबाती रायुडु निजी कारणों से टैक्सास सुपर किंग्स की तरफ से एमएलसी के पहले सत्र में भाग लेने के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.’’ मेजर लीग क्रिकेट अमेरिका में 13 जुलाई से 30 जुलाई तक खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने भी एमएलसी में टीम खरीद रखी हैं.
विदेश लीग में खेलने के लिए लिया था IPL से संन्यास
आपको बता दें कि विदेशी टी20 लीग में खेलने को लिए ही भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ने आईपीएल से संन्यास लिया था. आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट, घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से संन्यास लेने के बाद ही विदेशी लीग में खेल सकते हैं. हालांकि बीसीसीआई जल्द ही इस नियम में बदलाव करने वाला है. अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ी विदेशी लीग में खेल सकते हैं.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की टीम भारत आएगी या नहीं इसका फैसला PM नहीं बिलावल भुट्टो करेंगे, जानें क्या है मामला
इस साल रायडू ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल का खिताब जीता. यह उनके आईपीएल करियर का छठा खिताब था. उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ सबसे पहले साल 2013 में अपना पहला खिताब जीता था. उसके बाद उन्होंने 2015 और 2017 में भी मुंबई इंडियंस के साथ खिताब जीता. 2018 में वह चेन्नई सुपर किंग्स आ गए और आईपीएल का उस साल उन्होंने चौथा खिताब जीता. वह 2021 और 2023 में भी चेन्नई को चैंपियन बनाने में सफल रहे.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नहीं चला बल्ला
रायडू ने भारतीय टीम के लिए 55 वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने 50 वनडे पारियों में 1694 रन बनाए हैं तो टी20 में सिर्फ 42 रन बना सके हैं. आईपीएल में रायडू ने 204 मैचों की 187 पारियों में 4348 रन बनाए हैं. उनका औसत 28 का रहा है. 2019 वर्ल्डकप में न चुने जाने की वजह से उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.