ASHES 2023: लॉर्ड्स में बदला लेने के लिए बेकरार बेन स्टोक्स की टीम, इंग्लैंड ने किया प्लेइंग 11 में बड़ा बदलाव

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 28, 2023, 06:41 AM IST

ASHES 2023 2ND Test Playing 11

ENG Vs Aus 2ND Test: एजबेस्टन में करीबी मुकाबले में 2 विकेट से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2023 में जीत के साथ शुरुआत की है. अब बुधवार से लॉर्ड्स में शुरू हो रहे मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है. 

डीएनए हिंदी: एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है. चोटिल मोईन अली टीम से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पर जोश टंग को मौका मिला है. एशेज सीरीज के लिए मोईन अली ने रिटायरमेंट वापस लिया था और पहले टेस्ट में वह प्लेइंग 11 में भी थे. उंगली में लगी चोट की वजह से उन्हें टीम से बाहर किया गया है. इंग्लैंड के लिए लॉर्ड्स में जीत बहुत जरूरी है वर्ना यहां से वापसी की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी. ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन टेस्ट में टेलएंडर्स के दम पर इंग्लैंड को दो विकेट से हराया था.

डेब्यू टेस्ट में जोश टंग ने 5 विकेट चटकाए थे 
उंगली की चोट की वजह से मोआन अली एशेज 2023 (Ashes 2023) के दूसरे टेस्ट में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. उनकी जगह पर जोश टंग को मौका मिला है. तेज गेंदबाज टंग ने अपने डेब्यू टेस्ट में 5 विकेट चटकाए थे. बेन स्टोक्स को इस पेसर से दूसरे टेस्ट में बड़े ब्रेकथ्रू की उम्मीद होगी. बताया जा रहा है कि लॉर्ड्स की इस पिच पर पेसर्स को काफी मदद मिलेगी और इसी वजह से टंग को अतिरिक्त तेज गेंदबाज के तौर पर शामिल किया गया है. फिलहाल सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से बढ़त बना ली है. 

यह भी पढ़ें: कबड्डी के मैट पर भारत का डबल धमाका, पहले कोरिया को चटाई धूल, फिर ताइपे को चारों खाने किया चित्त

दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग और जेम्स एंडरसन. 

ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन ल्योन और स्कॉट बोलैंड. 

यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni सबसे खतरनाक गेंदबाज हैं', Suresh Raina का ये बयान सुनकर शमी और बुमराह भी हो जाएंगे हैरान 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.