Ashes 2023: क्रिस वोक्स ने एलेक्स कैरी को किया आउट, खुशी के मारे बेन स्टोक्स ने कर दी ऐसी हरकत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 11, 2023, 10:43 AM IST

Ben Stokes kiss Chris Woakes

Ben Stokes Kiss Chris Woakes: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एलेक्स कैरी को आउट करने के बाद बॉलर क्रिस वोक्स को खुशी में चूम लिया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है. 

डीएनए हिंदी: एशेज 2023 (Ashes 2023) में अब तक हुए सभी मैच काफी रोमांचक हैं. हेडिंग्ले टेस्ट में भी जीत किसी की भी हो सकती है क्योंकि दोनों ही टीमें काफी जोरदार लग रही हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें क्रिस वोक्स ने जैसे ही एलेक्स कैरी का विकेट लिया, खुशी के मारे बेन स्टोक्स ने उन्हें चूम लिया. कैरी ने दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरेस्टो को रन आउट किया था जिस पर ब्रिटेन के पीएम ने भी बयान जारी करते हुए इसे खेल भावना के खिलाफ बताया था. तीसरे टेस्ट में कैरी सस्ते में पवेलियन लौटे तो बेन स्टोक्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

एलेक्स कैरी के विकेट का जोरदार जश्न मनाया बेन स्टोक्स ने 
बेन स्टोक्स ने एलेक्स कैरी के विकेट का जश्न जोरदार अंदाज में मनाया. क्रिस वोक्स की गेंद पर कैरी चूके और बोल्ड हो गए. इसके बाद इंग्लिश खेमे में जश्न शुरू हो गया. कप्तान बेन स्टोक्स ने क्रिस वोक्स को गले लगाया और फिर उन्हें किस किया. स्टोक्स की खुशी साफ झलक रही थी. दूसरी पारी में कैरी पूरी तरह से फेल रहे और सिर्फ 5 रन बना सके. एशेज सीरीज में अब तक कैरी विवादित रन आउट की वजह से ही चर्चा में रहे हैं लेकिन उनके बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं निकली है. अब देखना है कि बचे हुए दो मुकाबले में वह बल्लेबाजी से प्रभावित कर पाते हैं या नहीं. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant की ये तस्वीर देख फैंस का दिन बन जाएगा, हार्दिक पंड्या के साथ नजर आए क्रिकेट ग्राउंड पर

बेन स्टोक्स का यह सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस एलेक्स कैरी के खूब मजे ले रहे हैं. स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी कैरी के आउट होने पर खुशी से झूम उठे थे. अब तक एशेड में खिलाड़ियों के एक-दूसरे से भिड़ने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. जॉनी बेयरेस्टो ने हेडिंग्ले टेस्ट में ही स्टीव स्मिथ को स्लेज करते हुए स्मज (धब्बा) कहा था. 

इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 224 रन 
लीड्स टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 263 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की टीम इसके जवाब में 237 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस तरह पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 26 रनों की बढ़त मिली थी. इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 224 रन बनाए. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन बना लिए हैं. अब जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड को ऑलआउट करना होगा जबकि इंग्लिश टीम को 224 रन बनाने होंगे. 

यह भी पढ़ें: फॉर्म नहीं दे रही साथ, टीम इंडिया में जगह बनाने को तरसे, अब पृथ्वी शॉ ने ले लिया बड़ा फैसला

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.