Ashes 2023: जॉनी बेयरेस्टो ने पार की हर हद, वीडियो में देखें स्टीव स्मिथ का मजाक उड़ाने के लिए क्या कह बैठे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 08, 2023, 01:31 PM IST

Ashes 2023 Steve Smith Vs Jonny Bairstow

Jonny Bairstow Calls Smudge Steve Smith: एशेज सीरीज में खिलाड़ियों और दर्शकों का माइंड गेम चालू है. जॉनी बेयरेस्टो ने अब शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ को हेडिंग्ले टेस्ट में आउट होने के बाद टीम के लिए धब्बा कहकर चिढ़या. 

डीएनए हिंदी: एशेज 2023(Ashes 2023) सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जा रहा है. 2 दिन का खेल खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत स्थिति में लग रही है. हालांकि मैच में स्टीव स्मिथ दोनों ही पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए और सस्ते में लौट गए. दूसरी पारी में उनके आउट होने पर इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरेस्टो ने उन्हें स्लेज किया जिस पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बुरी तरह भड़क गए. 

स्टीव स्मिथ को बेयरेस्टो ने किया स्लेज 
एशेज सीरीज में स्लेजिंग बहुत आम है. विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से जॉनी बेयरेस्टो अब तक प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं लेकिन उन्होंने स्टीव स्मिथ को स्लेज करने का मौका नहीं छोड़ा. मोईन अली की गेंद पर जब स्मिथ चूके और कैच थमा बैठे तो बेयरेस्टो ने उनका मजाक उड़ाते हुए उन्हें, 'हे स्मज' कहा. इसका मतलब होता है किसी को धब्बा कहना. बेयरेस्टो शायद स्मिथ को सैंडपेपर गेट की याद दिला रहे थे. यह सुनकर पिछले मैच में शतक जड़ चुके स्मिथ ने आपा खो दिया और कहा, 'हे मेट, तुमने क्या कहा.' जवाब में बेयरेस्टो ने कहा, 'चीयर्स, मैं कह रहा था बाद में मिलता हूं.'

यह भी पढ़ें: Ind Vs WI: डोमेनिका टेस्ट में शुभमन गिल के बैटिंग क्रम में होगा बदलाव, जानें किस नंबर पर खेलेंगे प्रिंस  

इंग्लैंड के दर्शक भी उड़ा चुके हैं स्टीव स्मिथ का मजाक 
सीरीज में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब स्टीव स्मिथ को स्लेजिंग का सामना करना पड़ा हो. इससे पहले भी 2018 के सैंडपेपर गेट विवाद को लेकर स्टीव स्मिथ का मजाक एजबेस्टन में दर्शकों ने उड़ाया था. कुछ दर्शकों ने स्मिथ को देखकर बार-बार प्लीज रोना शुरू करो, हमने आपको टीवी पर रोते देखा है कहकर चिढ़ाया था. दरअसल दर्शक बॉल टैंपरिंग केस में 1 साल के बैन के बाद जब स्मिथ मीडिया के सामने आकर रोने लगे थे उस घटना का जिक्र कर चिढ़ाया था. हालांकि स्मिथ ने उस विवाद के बाद बेहतरीन वापसी की है और हाल ही में उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में शतक लगाया है.

यह भी पढ़ें: अफगानिस्तान के साथ टीम इंडिया के वनडे सीरीज का हो गया ऐलान, समय और तारीख आज ही नोट कर लें  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.