Ashes 2023: खिलाड़ियों के बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री भिड़े, पढ़ें ऋषि सुनक को क्या बोले अल्बनीज

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jul 04, 2023, 07:34 PM IST

Australia PM Reply To Rishi Sunak

Anthony Albanese Reply: एशेज विवाद अब क्रिकेट खिलाड़ियों और दर्शकों से आगे बढ़कर राजनीति तक पहुंच गया है. ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के पीएम के बीच भी जुबानी वार-प्रतिवार हो रहे हैं. ऋषि सुनक को ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने जवाब दिया है. 

डीएनए हिंदी: एशेज सीरीज (Ashes 2023)  का रोमांच भारत-पाकिस्तान मैच जैसे होता है. दर्शकों के माइंग गेम से लेकर विरोधी खिलाड़ियों की हूटिंग आम बात है. लॉर्ड्स टेस्ट के बाद तो यह विवाद अब राजनीति तक पहुंच गया है और दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी इसमें कूद पड़े हैं. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने बयान जारी कर बेन स्टोक्स का समर्थन किया था और कहा कि टीम जल्द जोरदार वापसी करेगी. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी पुरानी टीम लौट आई है जिसे सिर्फ जीतने की आदत है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे ऑस्ट्रेलिया को अपनी टीम की उपलब्धियों पर गर्व है. 

ऋषि सुनक को ऑस्ट्रेलियाई पीएम का जवाब, अपनी टीम पर गर्व है
लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरेस्टो के रन आउट विवाद पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा था कि वह अपनी टीम के कप्तान के बयान का समर्थन है. लॉर्ड्स टेस्ट में जो हुआ वह खेल भावना के विपरीत था. अब इस पर सियासी जवाब भी आ गया है. ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ खड़ी है. अल्बनीज ने ट्वीट किया, 'मुझे ऑस्ट्रेलिया की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम पर गर्व है. हमारी टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने शुरुआती दो एशेज मैच जीते हैं. इस उपलब्धि पर हमें गर्व है.'

यह भी पढ़ें: Jonny Bairstow की जिंदगी रही है बेहद मुश्किल, पिता की आत्महत्या से टूट गया था यह क्रिकेटर

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 के लिए दादा को नहीं है अश्विन-जडेजा पर भरोसा, इस स्पिनर को मौका देने की बात कही   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.