Ashes 1st Test: टी20 से ज्यादा रोमांचक मोड़ पर पहला टेस्ट, आखिरी दिन जीत के लिए होगा जोरदार घमासान 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 20, 2023, 06:57 AM IST

Ashes 2023 Eng Vs Aus 1ST Test Day 5

Ashes 2023 1ST Test: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज टेस्ट का आखिरी दिन काफी रोमांचक रहने वाला है. अभी तक दोनों टीमें बराबरी पर नजर आ रही हैं. आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 7 विकेट चाहिए जबकि ऑस्ट्रेलिया को 174 रन बनाने हैं. 

डीएनए हिंदी: एशेज 2023 का पहला टेस्ट (Ashes 2023 1ST Test) रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. इंग्लैंड को पांचवें दिन जीत के लिए 7 विकेट चाहिए जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए भी लक्ष्य नामुमकिन नहीं दिख रहा है और 174 रन बनाने हैं. दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरा जोर लगाएंगी और देखना है कि नतीजा किसके पक्ष में जाता है. 4 दिनों के खेल में फैंस को टी20 जैसा रोमांच देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया की चिंता है कि स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन आउट हो गए हैं. हालांकि पहली पारी में शतक लगाने वाले उस्मान ख्वाजा नाइट वॉचमैन स्कॉट बोलैंड के साथ क्रीज पर हैं. ट्रेविस हेड भी शानदार फॉर्म में हैं.

पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को बनाने हैं जीत के लिए 174 रन
मैच की चौथी पारी में (Ashes 1ST Test) ऑस्ट्रेलिया जीत के लिए इंग्लैंड ने 281 रनों का लक्ष् दिया है. चौथे दिन स्टंप तक ऑस्ट्रेलिया ने 107 रन बना लिए हैं लेकिन टीम के 3 प्रमुख बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. हालांकि 174 रन बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 7 विकेट हैं और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर हैं. इसके अलावा टेस्ट रैंकिंग में तीसरे नंबर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड भी हैं जिन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार शतक जड़ा है. मैच किसी भी तरफ जा सकता है क्योंकि दोनों ही टीमें बेहद आक्रामक मानसिकता के साथ खेल रही हैं.

यह भी पढ़ें: क्या Moeen Ali ने की है बेइमानी? जानें उंगली के साथ क्या कर रहे थे स्पिनर जो पड़ गए लेने के देने  

दूसरी पारी में टीम एफर्ट के दम पर इंग्लैंड ने बनाए 273 रन 
पिछले कुछ वक्त से टेस्ट में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. दूसरी पारी में एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच सका लेकिन छोटी-छोटी पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने 273 रन जोड़ लिए. जो रूट और हैरी ब्रुक ने 46-46 रन बनाए जबकि बेन स्टोक्स ने 43 रनों का योगदान दिया. टेलएंडर बल्लेबाजों ने भी संक्षिप्त पारियां खेलकर टीम का स्कोरकार्ड आगे बढ़ाय. नाथन लायन ने 4 विकेट और पैट कमिंस ने 4 विकेट लिए. अब देखना है कि टेस्ट की सफल गेंदबाजी जोड़ी स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन अपनी टीम को एक बार फिर जीत दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं.

यह भी पढ़ें: बल्लेबाज ने ही गेंद पकड़कर नॉन स्ट्राइकर को कराया रन आउट, वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.