Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट में मैच देखने के लिए पहुंचे सौरव गांगुली, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 29, 2023, 10:51 AM IST

Sourav Ganguly Watching Lords Test

Sourav Gaguly Watching Lords Test: पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह लॉर्ड्स की गैलरी से एशेज का लुत्फ लेते दिख रहे हैं. उनकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. 

डीएनए हिंदी: पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) इस वक्त इंग्लैंड में हैं और एशेज के कमेंट्री पैनल में भी हैं. दूसरे टेस्ट के दिन लॉर्ड्स से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह मैच का लुत्फ लेते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर गांगुली की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहले टेस्ट के दौरान वह नासिर हुसैन समेत कई और क्रिकेटर्स के साथ कमेंट्री करते दिखे थे. दूसरे टेस्ट में उन्होंने रोमांचक मुकाबले का बतौर दर्शक भी लुत्फ उठाया. फैंस उनकी तस्वीरें देखकर कह रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच की ही तरह एशेज का रोमांच भी जोरदार है और गांगुली भी खुद को इस मैच का लुत्फ लेने से नहीं रोक सके.

लॉर्ड्स में मैच का लिया दादा ने भरपूर मजा 
सौरव गांगुली एशेज सीरीज में कमेंट्री पैनल में हैं और फिलहाल वह सीरीज पूरी होने तक इंग्लैंड में ही रहेंगे. कुछ दिन पहले दादा ने सोशल मीडिया पर बेटी सना के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. सना फिलहाल ऑक्सफोर्ड से पढ़ाई कर रही हैं. गांगुली को लॉर्ड्स में देखकर दर्शक काफी खुश हो गए और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है. 

यह भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग नहीं यह खिलाड़ी बनेगा अगला मुख्य चयनकर्ता, रोहित शर्मा से है खास कनेक्शन 

ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही दिन खड़ा किया बड़ा स्कोर
लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बना लिे हैं. स्टंप के वक्त स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं. स्टीव स्मिथ 149 गेंदों पर 85 रन बनाकर नाबाद हैं और फैंस को उम्मीद है कि स्मिथ इस मैच में भी अपना शतक पूरा कर लेंगे. ट्रेविस हेड ने भी शानदार 77 रनों की पारी खेली और डेविड वॉर्नर ने 66 रन बनाए. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant ने इंस्टा बायो में बदला अपना डेट ऑफ बर्थ, जन्म की सही तारीख देख फैंस क्यों हो रहे इमोशनल?    

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.