डीएनए हिंदी: पाकिस्तान को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के आयोजन की मेजबानी जरूर मिली है लेकिन बीसीसीआई के सामने पीसीबी की एक नहीं चली है. टूर्नामेंट के सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान में होंगे और यह आयोजन हाईब्रिड मॉडल पर होगा. भारत के सभी मैच श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे. एशिया कप खेलने के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी और इस मामले में PCB की धमकियों का कोई असर नहीं हुआ. इसी सप्ताह बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीसीबी चीफ जका अशरफ से डरबन में मुलाकात की है. मुलाकात के बाद हाईब्रिड मॉडल और भारत के मैच श्रीलंका में कराने पर सहमति बन गई है. आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने भी पुष्टि कर दी है कि शेड्यूल और पहले से तय फैसलों में कोई बदलाव नहीं होगा.
पाकिस्तान को मिली सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी
एशिया कप की मेजबानी करने के बाद भी पाकिस्तान में लीग के सिर्फ 4 मैच खेले जाएंगे. आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पीसीबी और बीसीसीआई दोनों की इस बात पर सहमति है कि भारत अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेलेगा. इसमें भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वले प्रस्तावित 2 मुकाबले भी शामिल हैं. अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो तीसरा मुकाबला भी श्रीलंका में ही होगा. हाईब्रिड मॉडल के लिए पहले ही सहमति ब गई थी और इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें: विंडसर पार्क में बनेगा रनों का पहाड़ या स्पिनर्स के सामने नाचेंगे बैटर्स, जानें कैसी है पिच
जय शाह भी नहीं करेंगे पाकिस्तान का दौरा
बीसीसीआई सचिव और पीसीबी चीफ की मुलाकात के बाद ऐसी अटकलें लग रही थीं कि जय शाह तैयारियों का जायजा लेने के लिए पाकिस्तान जाएंगे. हालांकि अरुण धूमल ने इन खबरों को बकवास बताते हुए कहा है कि न त भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी और न ही बीसीसीआई के सचिव या अन्य पदाधिकारियों के पाकिस्तान जाने पर कोई चर्चा हुई है. डरबन में हुई मुलाकात टूर्नामेंट के आयोजन से संबंधि थी और उस पर ही चर्चा हुई है.
यह भी पढ़ें: डोमेनिका में होगा भारत बनाम वेस्टइंडीज का महासंग्राम, घर बैठे यहां लें मैच का लुत्फ
वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप का आयोजन
बता दें कि साल 2022 में एशिया कप का आयोजन टी20 फॉर्मेट में किया गया था लेकिन इस साल यह वनडे फॉर्मेट में होने वाला है. साल 2018 में आखिरी बार भारत ने एशिया कप जीता था उसके बाद कोविड महामारी की वजह से आयोजन सीधे 2022 में यूएई में हुआ था. 2022 में श्रीलंका ने पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. अब फैंस को उम्मीद है कि वर्ल्ड कप से पहले टीम देश को एशिया कप जीत का तोहफा देगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.