Asia Cup 2023 में एक नहीं 3 बार होगा Ind vs Pak का मैच? पढ़ें फैंस के हाथ कैसे लगेगा ट्रिपल धमाका

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 15, 2023, 11:07 PM IST

asia cup 2023 india vs pakistan match schedule ind vs pak numbers of match is asia cup 2023 know all details

India vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से एशिया कप में भिड़ने के लिए तैयार हैं. चलिए जानते हैं दोनों टीमें इस टूर्नामेंट में कितनी बार आमने सामने हो सकती हैं.

डीएनए हिंदी: एशिया कप (Asia Cup 2023) में भले ही इस बार भी 6 टीमें हिस्सा लेने वाली है लेकिन ज्यादातर फैंस की नजरे भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर होंगी. भारत बनाम पाक मैच का इतजार कर रहे फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी ये है कि एशिया कप में अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो भारत और पाकिस्तान की टीमें एक से ज्यादा बार एक दूसरे का सामना कर सकती हैं. दोनों टीमें ग्रुप A में हैं और दोनों टीमें एक से ज्यादा बार एशिया कप 2023 में खेल सकती हैं. 

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान के सामने बांग्लादेश की हालत खराब, 146 पर ढेर कर हासिल की 370 रन की बढ़त

एशिया कप का आयोजन कब से कब तक होगा? 

एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका की मेजबानी में आयोजित किया जाएगा. पहले इस टूर्नामेंट का आयोजन सिर्फ पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत में अपनी टीम पड़ोसी देश में भेजने से मना कर दिया था, जिसकी वजह से हाइब्रिड मॉडल पर ये टूर्नामेंट खेला जा रहा है. 

Asia Cup 2023 टूर्नामेंट में कुल कितने मैच खेले जाएंगे? 

एशिया कप 2023 में 6 टीमों के बीच कुल 13 मैच खेले जाएंगे. इनमें से सिर्फ 4 मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि फाइनल सहित बचे 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. 

Asia Cup 2023 में IND vs PAK के कितने मुकाबले हो सकते हैं? 

एशिया कप में सबसे ज्यादा दिलचस्पी लोगों की यह जानने में है कि भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कितने मुकाबले खेले जाएंगे. कुल 13 में से अधिकतम तीन बार दोनों टीमें आमने सामने हो सकती हैं. ग्रुप स्टेज में सभी टीमों के बीच कुल 6 मैच होने हैं. इसके बाद टॉप-2 टीमें सुपर-4 में पहुंचेंगी. सुपर-4 में अगर भारत और पाकिस्तान दोनों पहुंचते हैं तो वहां दोनों के बीच एक और मुकाबला होगा. सुपर 4 से अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं तो एक और मैच देखने को मिलेगा. ऐसे में एशिया कप में भारत पाक के बीच अधिकतम 3 मैच खेले जा सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Asia Cup 2023 Asia Cup Ind Vs Pak Asia cup 2023 IND vs PAK