डीएनए हिंदी: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच क्रिकेट का महामुकाबले का ऐलान हो गया है. यह मैच श्रींलका के कैंडी में खेला जाएगा. बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के प्रमुख जय शाह ने बुधवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 Full Schedule) के कार्यक्रम की घोषणा की. इस बार टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. आपको बता दें कि जय शाह (Jay Shah) ने पिछले साल घोषणा की थी कि भारत इस आयोजन के लिए पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अगस्त को पाकिस्तान के मुल्तान में पाकिस्तान और नेपाल (India vs Nepal) के बीच मैच से होगी.
ये भी पढ़ें: मीरपुर में भारत की धमाकेदार जीत, बांग्लादेश को 108 रन से रौंदकर सीरीज में हासिल की बराबरी
आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान जिस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, वह 2 सिंतबर को खेला जाएगा. भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा. दूसरे ग्रुप चरण में भारत का सामना नेपाल से होगा. यह मैच भी कैंडी में 4 सितंबर को खेला जाएगा.
आपको बता दें कि एशिया कप के दौरान जिस मुकाबले का फैंस को बेसब्री से इंतजार है, वह 2 सिंतबर को खेला जाएगा. भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के कैंडी में होगा. दूसरे ग्रुप चरण में भारत का सामना नेपाल से होगा. यह मैच भी कैंडी में 4 सितंबर को खेला जाएगा.
17 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
पाकिस्तान तीन ग्रुप स्टेज मैचों और एक सुपर फोर स्टेज मैच की मेजबानी करेगा. टूर्नामेंट का बाकी मैच श्रीलंका में खेला जाएगा. फाइनल मैच 17 सितंबर को कोलंबो में होगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप 2023 में और अधिक मैच कराने की मांग की थी लेकिन इस बार भी उन्हें मुंह की खानी पड़ी. एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने बुधवार को ट्वीट किया, जिसमें लिखा, "मुझे बहुप्रतीक्षित मेंस वनडे #AsiaCup2023 के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो विभिन्न देशों को एक साथ बांधने वाली एकता और एकजुटता का प्रतीक है. आइए इस जश्न में शामिल हों.''
यहां देखें Asia Cup 2023 का पूरा शेड्यूल
30 अगस्त 2023: पाकिस्तान बनाम नेपाल
31 अगस्त 2023: बांग्लादेश बनाम श्रीलंका
02 सितंबर 2023: भारत बनाम पाकिस्तान
03 सितंबर 2023: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान
04 सितंबर 2023: भारत बनाम नेपाल
05 सितंबर 2023: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका
06 सितंबर 2023: सुपर फोर मुकाबला
09 सितंबर 2023: सुपर फोर मुकाबला
10 सितंबर 2023: सुपर फोर मुकाबला
12 सितंबर 2023: सुपर फोर मुकाबला
14 सितंबर 2023: सुपर फोर मुकाबला
15 सितंबर 2023: सुपर फोर मुकाबला
17 सितंबर 2023: फाइनल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.