डीएनए हिंदी: मीरपुर में खेले जा रहे बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट में मेहमान टीम की हालत खराब है. पहली पारी में अफगानिस्तान को 146 रन पर आउट करके बांग्लादेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 370 रन की बढत बना ली है. दूसरे दिन गुरुवार को इस मुकाबले में कुल 16 विकेट गिरे. बांग्लादेश ने सुबह नौ रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिये और पहली पारी में 382 रन पर आउट हो गई. अफगानिस्तान की टीम 39 ओवर ही खेल सकी लेकिन बांग्लादेश ने फालोआन नहीं देने का फैसला किया. अफगानिस्तान की ओर से 7 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके. हजरतुल्ला जजई सबसे ज्यादा 36 रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
ये भी पढ़ें: विराट कोहली तो हैं दूर की बात, बाबर आजम ने एशिया कप में जडेजा और रहाणे से भी बनाए हैं कम रन
दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बांग्लादेश ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 134 रन बना लिए थे. तेज गेंदबाज निजातुल्लाह मसूद ने अफगानिस्तान के लिए डेब्यू करते हुए पांच विकेट चटकाये. उन्होंने 79 रन देकर पांच विकेट लिये और बांग्लादेशी टीम कल के स्कोर में 20 रन ही जोड़ सकी. अपने टेस्ट करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लेने वाले पहले अफगान गेंदबाज बने मसूद ने स्विंग और रफ्तार का पूरा फायदा उठाया. तेज गेंदबाज यामिन अहमदजई ने 39 रन देकर दो विकेट लिए. बांग्लादेश के गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान को सस्ते में समेट दिया.
बांग्लादेश की स्थिति काफी मजबूत
इबादत हुसैन ने 47 रन देकर चार विकेट लिये. वहीं शरीफुल इस्लाम ने 28 रन देकर और बायें हाथ के स्पिनर तैजुल इस्लाम ने सात रन देकर दो दो विकेट चटकाये. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने पर नजमुल हुसैन 54 और सलामी बल्लेबाज जाहिर हसन 54 रन बनाकर खेल रहे थे. बांग्लादेश की टीम इस मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. उन्होंने पहली ही 370 रन का विशाल बढ़त हासिल कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.