डीएनए हिंदी: बांग्लादेश दौरे (Afghanistan Tour of Bangaldesh) पर गई अफगानिस्तान क्रिकेट (Afghanistan Cricket) टीम शानदार फॉर्म में है. पहले वनडे में धमाकेदार जीत हासिल करने की बाद अफगान टीम ने दूसरे मुकाबले पर भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हार का सामना करना पड़ा और फिर बांग्लादेश क्रिकेट में अचानक भूचाल आ गया. कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने तुंरत संन्यास ले लिया. लिटन दास (Liton Das) को टीम का नया कप्तान बनाया गया लेकिन दूसरे मुकाबले में भी आलम ये है कि टीम हार से बचने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही है. 332 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 71 के स्कोर पर अपने टॉप क्रम के 5 बल्लेबाजों को गंवा दिया है.
ये भी पढ़ें: वार्नर को फिर बनाया ब्रॉड ने अपना शिकार, इस बार पिता ने भी उड़ाया मजाक
मोहम्मद नईम और लिटन दास ने पारी की शुरुआत की. टी20 वर्ल्डकप में अपनी बल्लेबाजी से दिगग्ज टीमों के हालात खराब करने वाली दास ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और फजलहक फारूकी की गेंद पर 13 रन बनाकर आउट हो गए. इससे पहले इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद नईम को बोल्ड कर पेवेलयन भेज दिया था. नजमुल शांटो को मुजीब उर रहमान ने पवेलियन भेजा. इसके बाद राशिद खान की फिरकी घूमी और उन्हों दो विकेट लेकिर बांग्लादेश की कमर तोड़ दी.
बांग्लादेश ने 71 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद मुश्फिकुर रहीम ने एक छोर संभाल कर रखा और बांग्लादेश के लिए संघर्ष करते नजर आए. दूसरे छोर से स्पिनर्स ने विकेट लेना जारी रखा और 160 के भीतर टीम के 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. रहीम ने अपना अर्धशतक पूरा किया. अब तक फजल हक फारूकी, राशिद खान और मुजीब उर रहमान ने दो-दो विकेट हासिल किए हैं. एक विकेट मोहम्मद नबी को मिली है.
इससे पहले बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. अफगानिस्तान के ओपनर्स ने मोर्चा संभला और पहले विकेट के लिए 36 ओवर में 256 रन जोड़ डाले. इस पारी ने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा दिया. ये अफगानिस्तान के लिए पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है. दोनों ने अपने अपने शतत पूरे किए. दोनों के आउट होने के बाद बांग्लादेश के गेंदबाजों ने वापसी की और 331 के स्कोर पर रोकने में कामयाब हुए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.