Ban Vs Afg: अफगानिस्तान की ऐसी फील्डिंग देख सिर पकड़ लेंगे, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी!

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 14, 2023, 11:52 PM IST

Ban Vs Afg Test Fielding Video

Afghanistan Players Fielding Video: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी टेस्ट मैच के पहले दिन सबसे ज्यादा चर्चा अफगान खिलाड़ियों की खराब फील्डिंग की हो रही है. सोशल मीडिया पर ऐसी फील्डिंग का वीडियो भी वायरल हुआ है. 

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और अफगानिस्तान (Ban Vs Afg Test) के बीच ढाका में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में अफगान टीम ने खराब फील्डिंग की मिसाल कायम की है. फील्डिंग का स्तर इतना खराब था कि कमेंटेटर भी अपनी खीज नहीं रोक सके और कहने लगे कि ऐसा कभी नहीं देखा. फील्डर्स ढूंढ़कर ग्राउंड में खाली जगह पर बॉल फेंक रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसी ही फील्डिंग का एक वीडियो वायरल हो रहा है. 

अफगानिस्तान के फील्डर्स दिमाग घर पर छोड़ आए थे 
अफगानिस्तान के फील्डर्स ने इस मैच में जैसी हरकत की है उसका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. दरअसल जहीर खान पारी का 35वां ओवर कर रहे थे. जहीर की बॉल को महमुदल ने गली की ओर खेला था वहां मौजूद फील्डर ने इसे पकड़ लिया. यहां कॉमन सेंस की बात है कि ऐसी स्थिति में फील्डर गेंद को दोबारा बॉलर या ऐसी जगह फेंकता है जहां कोई और फील्डर मौजूद हो लेकिन अफगान क्रिकेटर ने नॉन स्ट्राइकर छोर पर जब कोई नहीं था वहां बॉल थ्रो कर दी. गेंद बाउंड्री लाइन की तरफ चली गई और इस चक्कर में बांग्लादेश को मुफ्त में 5 रन मिल गए. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें: WTC 2023-2025: आ गया टीम इंडिया का शेड्यूल, जानें वेस्टइंडीज से लेकर इंग्लैंड दौरे तक की हर डिटेल

मैच में बांग्लादेश ने बनाई मजबूत पकड़ 
दोनों देशों के बीच एक एक टेस्ट मैच की सीरीज है और इसमें पहला दिन बांग्लादेश के नाम रहा. पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए हैं. बांग्लादेश के लिए नजमुल हसन शंटो ने शानदार 146 रनों की पारी खेली. शंटों और महमुदुल हसन जॉय के बीच दूसरे विकेट के लिए 212 रनों की पार्टनरशिप भी हुई. दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन मिराज 41 रन बनाकर नाबाद हैं. अब अफगानिस्तान की कोशिश जल्द से जल्द सारे विकेट लेने की होगी. हालांकि पहली पारी के लिहाज से मेजबानों ने बड़ा लक्ष्य पहले ही सेट कर दिया है.

यह भी पढ़ें: Ban Vs Afg Test: बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों ने लगाई अफगानिस्तान की लंका, बनाया दोहरे शतक का रिकॉर्ड 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.