डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच ढाका के शेर ए बंगला स्टेडियम में चल रहे टेस्ट मैच में मेजबानों ने विशाल लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद शंटो और महमुदल हसन के बीच शानदार साझेदारी हुई. दूसरे विकेट के लिए हुई साझेदारी ने लिटन दास की टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया है. अब देखना है कि अफगानिस्तान दूसरे दिन वापसी करती है या नहीं.
दूसरे विकेट के लिए हुई 212 रनों की साझेदारी
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जाकिर हसन सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 212 रनों की साझेदारी हुई. महमुदल हसन रॉय और नजमुल हुसैन शंटो ने रिकॉर्ड पार्टनरशिप कर गेम का रुख पलट दिया. शंटो ने इस मुकाबले में शानदार 146 रनों की पारी खेली वहीं रॉय ने भी 76 रन बनाए. शंटो का यह टेस्ट करियर में तीसरा शतक है. दोनों की इस बेहतरीन पारी की बदौलत पहले दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने 5 विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए.
यह भी पढ़ें: Arjun Tendulkar का बेड़ा पार लगाएंगे वीवीएस लक्ष्मण, सचिन के लाडले की खास मदद करेंगे पुराने दोस्त
मेहदी हसन और मुशफिकुर से बड़ी पारी की उम्मीद
अफगानिस्तान के गेंदबाजों में निजत मसूद सबसे कामयाब रहे और उन्होंने बांग्लादेश के दो खिलाड़ियों को चलता किया. जाहिर खान, आमिर हमजा और रहमत शाह को 1-1 कामयाबी मिली. पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान बांग्लादेश 5 विकेट पर 362 रन बना चुकी है. मुशफिकुर रहीम और मेंहदी हसन मिराज दोनों क्रीज पर हैं. मेहदी पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और उनके घरेलू मैदान पर फैंस को उनसे शतकीय पारी की उम्मीद है. फिलहाल वह 41 रन बनाकर नाबाद हैं.
यह भी पढ़ें: 'उम्मीद है वो सुन रहा होगा' कौन है ये 29 साल का क्रिकेटर जिसे टीम इंडिया के बुरे समय में याद कर रहे दादा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.