IPL छोड़ अपने देश के लिए खेलने का मिला इनाम, बोर्ड ने की इन खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश 

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 03, 2023, 07:13 PM IST

BCB To compensates Taskin Ahmed, Shakib Al Hasan, and Litton Das

Bangladesh compensates Taskin Ahmed Shakib Al Hasan Litton Das: आईपीएल में खेलना कई विदेशी खिलाड़ी अपने देश से ज्यादा तरजीह देते हैं लेकिन बांग्लादेश ने अपने 3 ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है जिन्होंने देश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी. 

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने टीम के 3 खिलाड़ियों को मालामाल करने का निर्णय लिया है. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में खेलने के बजाय तीनों ने अपनी राष्ट्रीय टीम को चुना और अब इन तीनों खिलाड़ियों को बोर्ड की ओर से वित्तीय मुआवजा दिया जाएगा. आईपीएल में नहीं खेलने पर हुए पैसों के नुकसान की भरपाई के लिए बोर्ड ने तकसीन अहमद, लिटन दास और शाकिब अल हसन को $65,000 रकम देगी. यह रकम तीनों खिलाड़ियों में बराबर बंटेगी. आईपीएल के लिए कई बार खिलाड़ी अपने देश के लिए कई सीरीज छोड़ देते हैं लेकिन इन तीनों ने अपने देश को ही तरजीह दी. 

तीनों ने IPL के बजाय बांग्लादेश के लिए खेलने को प्राथमिकता दी 
शाकिब अल हसन को आईपीएल 2023 में केकेआर ने 1.5 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा था लेकिन उन्होंने सीजन से ठीक पहले अपना नाम वापस ले लिया. उन्होंने बांग्लादेश के लिए सीरीज खेलने को प्राथमिकता दी और आईपीएल में नहीं खेले थे. लिटन दास भी केकेआर की टीम में थे लेकिन वह आईपीएल के बीच में ही देश लौट गए थे. दास आईपीएल शुरू होने के दूसरे सप्ताह टीम से जुड़े थे लेकिन फिर परिवार में मेडिकल इमर्जेंसी और आयरलैंड के साथ सीरीज की तैयारी के लिए 28 अप्रैल को स्वदेश लौट गए. तकसीन अहमद को लखनऊ सुपर जायंट्स अपने साथ आईपीेल 2022 में जोड़ना चाहती थी लेकिन बोर्ड ने एनओसी नहीं दिया था. अब बोर्ड ने इन तीनों खिलाड़ियों को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़ें: IPL खेलना चाहता है ये खतरनाक पाकिस्तानी तेज गेंदबाज, कभी विराट कोहली ने गिफ्ट किया था बल्ला

बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप पर कर रही है फोकस 
बांग्लादेश की टीम इस साल वर्ल्ड कप 2023 की तैयारियों में व्यस्त है. इस समय टीम अच्छी लय में है और घर में भारत और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को हरा चुकी है. वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होने वाला है जहां खेलने का अनुभव बांग्लादेश के ज्यादातर खिलाड़ियों के पास है. अब देखना है कि इस वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर करने में माहिर यह टीम क्या कर पाती है. इसके पास शाकिब अल हसन, मेहदी हसन जैसे जोरदार ऑलराउंडर हैं.

यह भी पढ़ें: Ind Vs WI Series: वेस्टइंडीज पहुंच क्या कर रही है टीम इंडिया, ईशान किशन ने वीडियो में खोली पोल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bangladesh Cricket Team Shakib Al Hasan Litton Das latest cricket news