Tamim Iqbal Retirement: वनडे वर्ल्डकप से पहले ही बांग्लादेश के कप्तान ने लिया संन्यास, जानें कौन संभालेगा टीम की कमान

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 06, 2023, 02:20 PM IST

Bangladesh ODI captain Tamim Iqbal announced his retires three months before odi cricket World Cup 2023

अफगानिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद तमीम इकबाल ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया.

डीएनए हिंदी: बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया. अफगानिस्तान और बांग्लादेश (Bangladesh vs Afghanistan) के बीच जारी वनडे सीरीज (BAN vs AFG ODI Series 2023) के पहले ही मुकाबले में मेजबान टीम का हार का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद तमीम इकबाल ने यह फैसला किया. आपको बता दें कि वनडे वर्ल्डकप (ICC Cricket World Cup 2023) के लिए सीधे क्वालीफाई करने वाली बांग्लादेश से इस बार काफी उम्मीदें थीं. लेकिन बांग्लादेश के वनडे कप्तान तमीम इकबाल ने अचानक संन्यास लेकर बांग्लादेश क्रिकेट में खलबली मचा दी है. आपको बता दें कि भारत में होने वाले वर्ल्डकप के शुरू होने में तीन महीने का ही वक्त बचा है. 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका और कौन लौटेगा खाली हाथ? 

गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए तमीम बेहद भावुक नजर आए और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे. उन्होंने चट्टोग्राम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह मेरा आखिरी मैच है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया है. मैं इस पल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. मैं अपनी टीम के सभी साथियों, कोच, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों, अपने परिवार के सदस्यों और उन लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो मेरे इस लंबे सफर में मेरे साथ रहे. उन्होंने मुझ पर विश्वास बनाए रखा."

वनडे कप्तान के दो बड़े दावेदार

"मैं अपने फैंस को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. आपके प्यार और मुझ पर विश्वास ने मुझे बांग्लादेश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया. मैं अपने जीवन के अगले अध्याय बेहतर करने के लिए आपसे प्रार्थना की अपील करता हूं. कृपया मुझे अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें." हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा. आपको बता दें कि शाकिब अल हसन टी20 फॉर्मेट में टीम का नेतृत्व करते हैं, जबकि लिटन दास टेस्ट के कप्तान हैं. वनडे वर्ल्डकप से पहले शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bangladesh Cricket Team tamim iqbal Tamim Iqbal Retirement ICC Cricket World Cup 2023