चेन्नई सुपर किंग्स में किसी की फ्लाइट छूटी, किसी ने खुद ही कैंसल किया था टिकट, जानिए क्या है पूरा मामला

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 14, 2023, 02:08 PM IST

chennai super kings player missed and canceled their flights due to title celebration of ipl 2023 devon conway

IPL 2023 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ने बताया कि टीम के खिलाड़ी जश्न में इतना डूब गए कि कइयों की फ्लाइट मिस हो गई.

डीएनए हिंदी: एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का खिताब अपने नाम किया. यह चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां खिताब है और उन्होंने सबसे ज्यादा खिताब जीतने के मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. इस दौरान चेन्नई को आने वाले समय के लिए कई ऐसे खिलाड़ी मिल गए, जो टीम के लिए योगदान दे सकते हैं. जिसमें न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड, तुषार देशपांडे, पथिराना और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी शामिल हैं. 29 मई को खेले गए खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 विकेट से मुकाबला अपना नाम किया. इस मैच के बाद टीम ने काफी जश्न मनाया. खिलाड़ियों ने इतना जश्न मनाया कि कइयों की फ्लाइट छूट गईं. 

ये भी पढ़ें: 1 गेंद पर बन गए 18 रन, समझिए कैसे हो गया ये ऐतिहासिक कारनामा

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उस रात को टीम के खिलाड़ियों ने इतना जश्न मनाया कि उनकी फ्लाइट छूट गई. कुछ ने तो जानबूछकर अपनी टिकट कैंसिल कर दी. जब डेवोन कॉनवे से चेन्नई सुपर किंग्स की खिताबी जीत के जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "वो एक मजेदार पल था, कई खिलाडियों की फ्लाइट छूट गई.मोईन अली और उनके परिवार ने तो अपनी टिकट ही कैंसिल कर दी. ड्वेन प्रिटोरियस का परिवार फ्लाइट पकड़ने में कामयाब रहे लेकिन वे यहीं रह गए. सभी खिलाड़ी सुबह 9 बजे तक जश्न मनाते रहे. 

आपको बता दें कि डेवोन कॉनवे को आईपीएल 2023 के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा ऑक्शन में 1 करोड़ रुपए में खरीदा था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 23 मैच खेले हैं और 49 की औसत से 923 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 141 के आसपास का रहा है. इस सीजन उन्होंने 52 की औसत से 672 रन बनाए और ऑरैंज कैप की रेस में लगातार बने रहे.   

यह भी पढ़ें: IND Vs WI Test Series: सीनियर्स की होगी छुट्टी, यशस्वी जायसवाल समेत इन युवा चेहरों पर दांव लगाएगी BCCI 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.