डीएनए हिंदी: दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट (Duleep Trophy 2023) घरेलू क्रिकेट में सबसे लोकप्रिय टूर्नामेंट माना जाता है. हालांकि इस साल इस टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण किसी भी टीवी चैनल पर नहीं किया जाएगा. बीसीसीआई ने यह अहम फैसला लिया है. इस साल इस ट्रॉफी का आयोजन 28 जून से होने वाला है. घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इस टूर्नामेंट को बहुत गंभीरता से लेते हैं.
6 टीमें लेती हैं टूर्नामेंट में हिस्सा
टूर्नामेंट में कुल 6 टीमेंईस्ट ज़ोन, वेस्ट ज़ोन, नॉर्थ ज़ोन, साउथ ज़ोन, सेंट्रल ज़ोन और नॉर्थ-ईस्ट ज़ोन की टीमें हिस्सा लेती हैं. इससे पहले दलीप ट्रॉफी का स्टार स्पोर्ट्स के ज़रिए लाइव प्रसारण किया गया था. इस बार फैंस लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ नहीं ले पाएंगे. इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. इसके अलावा आईपीएल से बड़े मैच विनर बनकर उभरे रिंकू सिंह भी इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.
यह भी पढ़ें: चलते मैच में मैदान पर पहुंचा प्रोटेस्टर, Jonny Bairstow ने उठाकर सीधे भेजा मैदान के बाहर, देखें वीडियो
बेंगलुरु में हो रहा है टूर्नामेंट का आयोजन
दलीप ट्रॉफी के ज़रिए 2023-24 घरेलू सत्र की शुरुआत हो गई है और इस बार बेंगलुरु में क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जा रहे. 28 जून से शुरू हुई दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच 16 जुलाई को खेला जाएगा. इसके बाद घरेलू क्रिकेट की लंबी श्रृंखला है जिसमें देवधर ट्रॉफी, ईरानी कप, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी और फिर रणजी ट्रॉफी खेली जाएगी. इस सत्र में बहुत से खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी मजबूत करना चाहेंगे.
यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज दौरे से पहले फॉर्म में यशस्वी जायसवाल, प्रैक्टिस सेशन का वीडियो देख डर जाएंगे कैरेबियाई गेंदबाज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.