डीएनए हिंदी: मैनचेस्टर में खेले जा रहे इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट में मेजबानों की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. शनिवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज टेस्ट के चौथे दिन का सुबह और आखिरी सत्र बारिश की भेंट चढ़ गया. पूरे दिन में सिर्फ 30 ओवर ही खेले जा सके. पांचवें और अंतिम दिन भी बारिश की भविष्यवाणी की गयी है जिससे मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है. जो रूट ने आस्ट्रेलिया के शतकवीर मार्नस लाबुशेन को आउट करके मुकाबले को और रोमांचक बना दिया.
ये भी पढ़ें: प्रेजेंटर ने भारतीय कप्तान को गलत नाम से बुलाया, हरमनप्रीत ने कर दी बोलती बंद
अब इस खेल में 90 ओवर का खेल बचा है और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के अभी भी 5 विकेट सुरक्षित हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड की पहली पारी से 61 रन पीछे है. अगर पांचवें दिन का खेल खत्म होता है तो इंग्लैंड को 5 विकेट हासिल करने होंगे और फिर उन्हें जो लक्ष्य मिलेगा उसे हासिल करना होगा. इसके लिए उन्हें सबसे पहले इंद्रदेव से बारिश न होने की प्रार्थना करनी होगी. क्यों कि मैच होता है तो इंग्लैंड का पलड़ा भारी लग रहा है लेकिन अगर पूरे 90 ओवर नहीं हुए तो ऑस्ट्रेलिया आखिरी मैच से पहले ही सीरीज अपने नाम कर लेगी.
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में पांच विकेट गंवाकर 214 रन बना लिये थे जिससे वह इंग्लैंड से 61 रन से पिछड़ रही है. मिचेल मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं और कैमरून ग्रीन तीन रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं. लगातार बारिश के बावजूद खेल दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर शुरु हुआ. आस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 113 रन से खेलना शुरु किया. लाबुशेन और मिचेल मार्श के बीच 103 रन की साझेदारी से घरेलू टीम की मैच जीतने की उम्मीद टूटती दिख रही थी.
ये भी पढ़ें: मुकेश कुमार ने चटकाया पहला इंटरनेशनल विकेट, कोहली का रिएक्शन था देखने लायक
लाबुशेन ने 111 रन की पारी खेली और अगर 2-1 से आगे चल रहा आस्ट्रेलिया इस मैच को ड्रा करा लेता है तो वह एशेज खिताब बरकरार रखेगा. यह लाबुशेन का 11वां टेस्ट शतक और विदेशी सरजमीं पर दूसरा सैकड़ा है. चाय सत्र से 15 मिनट पहले लाबुशेन ने रूट की ऑफ स्पिन गेंद पर बल्ला छुआकर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा दिया। रूट ने खराब रोशनी के कारण गेंदबाजी की क्योंकि अंपायरों ने तेज गेंदबाजों को गेंदबाजी से रोक दिया. लाबुशेन को इस दौरान 93 रन पर जीवनदान मिला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.