डीएनए हिंदी: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे एशेज सीरीज (The Ashes Series 2023) के मुकाबले में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत हो गई है. तीसरे दिन के लंच तक इंग्लैंड ने 8 विकेट गंवाकर 506 रन बना लिए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी की आधार पर 189 रन की बढ़त हासिल कर ली है. जैक क्राउली (Zak Crawley) की शानदार 189 रन की पारी के बाद इंग्लैंड के चार बल्लेबाज अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. इस दौरान जो रूट ने 84 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 317 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें: पोर्ट ऑफ स्पेन में सिर्फ 13 रन बनाते ही सचिन को पीछे छोड़ देंगे Virat Kohli
तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो इंग्लिश टीम ने 4 विकेट पर 384 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता कप्तान पैट कमिंस ने दिलाई, जब उन्होंने बेन स्टोक्स को 51 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और हैरी ब्रुक ने मोर्चा संभाला और तेजी से टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. ब्रुक को 61 के स्कोर पर हैजलवुड ने स्टार्क के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई.
इंग्लैंड का स्कोर 500 के पार
क्रिस वॉक्स कुछ खास नहीं कर सके और हैजलवुड ने उन्हें स्कोरबोर्ड पर एक रन का इजाफा भी नहीं करने दिया. मार्क वुड और बेयरस्टो ने मिलकर इंग्लैंड के स्कोर को 500 के पार पहुंचाया. इसी ओवर में वुड को हैजलवुड ने पवेलियन भेज दिया. इसके बाद लंच घोषित कर दिया गया और लंच के बाद बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया.
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल में भारतीय टीम की शुरुआत खराब, 120 के भीतर आधी टीम लौटी पवेलियन
इसके पहले क्राइली ने इंग्लैंड के लिए 189 रन की पारी खेली. वह इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज के तौर पर दूसरे सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने गए. उन्होंने पहले 50 रन सिर्फ 67 गेंद में बनाए और आखिरी 50 रन के लिए 26 गेंद लिए. क्राउली के अलावा जो रूट ने 84 रन की पारी खेली. उन्होंने 95 गेंदों का सामना किया और 8 चौके के साथ 1 छक्का लगाया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.