डीएनए हिंदी: दुनिया की दो सबसे पुरानी क्रिकेट टीमों के बीच एशेज सीरीज (The Ashes 2023) का फाइनल मुकाबला आज से खेला जाएगा. इस मुकाबले पर भारतीय फैंस की नजरे होंगी. टीम इंडिया के फैंस ये जानना चाहेंगे कि जिस टीम ने उन्हें वर्ल्ड टेस्ट चैपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, क्या वह इंग्लैंड को हराकर सीरीज जीत पाएगी, जो कभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंची है या इंग्लैंड पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करेगी. अगर मुकाबला ड्रॉ हुआ तो ऑस्ट्रेलिया 22 साल के बाद इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीतेगी.
ये भी पढ़ें: न स्टार स्पोर्ट्स और न ही सोनी स्पोर्ट्स, सिर्फ इस चैनल पर देखा जा सकेगा IND vs WI 1st ODI का सीधा प्रसारण
ENG vs AUS 5th Test किस समय से शुरू होगा?
इंग्लैंड की टीम आज से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए दोपहर 3.30 बजे से मैदान पर उतरेगी. मुकाबले के शुरू होने के आधा घंटा पहले यानी 3.00 बजे टॉस होगा.
ENG vs AUS 5th Test कहां खेला जाएगा?
England vs Australia के बीच The Ashes सीरीज का पांचवां मुकाबला लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को मात दी थी.
ENG vs AUS 5th Test को भारत में किस चैनल पर देखा जा सकता है?
England vs Australia के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट को भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स चैनल पर देखा जा सकता है.
ENG vs AUS 5th Test की लाइव स्ट्रिमिंग कहां उपलब्ध होगी?
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवें टेस्ट मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. यहां आपको सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ही मैच का लुत्फ उठाने को मिलेगा.
ENG vs AUS 5th Test से जुड़ी ताजा खबरों और अपडेट्स को आप DNA Hindi पर पढ़ सकते हैं. इसके लिए आपको यहां क्लिक करना होगा.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma और Virat Kohli की होगी अग्निपरिक्षा, वेस्टइंडीज के ये गेंदबाज बरपाएंगे कहर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.