Shubman Gill की बहन को लेकर पूछे गए सवाल का गौतम गंभीर ने दिया ये मुंहतोड़ जवाब

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 12, 2023, 02:44 PM IST

Gautam Gambhir On Social Media Trolling

Gautam Gambhir On Trolling: गौतम गंभीर ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग की जमकर आलोचना की है. उन्होंने शुभमन गिल की बहन को ट्रोल करने पर भी नाराजगी जाहिर की है. 

डीएनए हिंदी: गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर होने वाली ऑनलाइन ट्रोलिंग पर सख्त टिप्पणी की है. आरसीबी और गुजरात के बीच प्लेऑफ के लिए निर्णायक मुकाबले में शतक लगाने के बाद कुछ लोगों ने शुभमन गिल की बहन को ट्रोल किया था. गंभीर ने इस पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि ऑनलाइन किसी की भी ट्रोलिंग होने पर उन्हें बुरा लगता है. उन्होंने यह भी कहा कि सोशल मीडिया के इस्तेमाल में सतर्कता बरतनी चाहिए, नहीं तो आने वाले दिनों में यह डिप्रेशन का सबसे बड़ा कारण बन सकती है.

ऑनलाइन ट्रोलिंग को बताया खतरनाक 
गौतम गंभीर ने ऑनलाइन ट्रोलिंग को खतरनाक बताते हुए कहा कि मैं खास तौर पर युवा पीढ़ी से कहना चाहता हूं कि आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें लेकिन इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा नहीं बनने दें. उन्होंने कहा कि शुभमिन गिल की बहन हों या नवीन उल हक, किसी की ऑनलाइन ट्रोलिंग होती है तो मुझे दुख पहुंचता है. जो लोग आज फॉलोअर्स खरीदकर किसी और की ट्रोलिंग करवा रहे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि उनकी भी ट्रोलिंग हो सकती है. गंभीर ने यह भी कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स के लिए कभी पैसे नहीं खर्च किए. बीजेपी सांसद ने कहा, 'मैं एक रुपये में खाना खिलाने के लिए किचने चलाने का काम करता हूं, बहुत से बच्चों की पढ़ाई का काम करता हूं. फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए पैसे लुटाने के बजाय मैं अपने पैसे ऐसी जगहों पर खर्च करता हूं ताकि कल को मेरी बच्चियां कह सकें कि उनके पापा ने कुछ अच्छा काम किया था.'

यह भी पढ़ें: अंपायर के फैसले पर तंज कसना Shubman Gill को पड़ा महंगा, अब जेब से भरने होंगे होंगे इतने रुपये

गंभीर ने सोशल मीडिया के दबाव से बचने की सलाह दी 
गौतम गंभीर ने कहा कि जिस तरह से सोशल मीडिया, फॉलोअर्स इनका जोर पकड़ रहा है, यह समाज के लिए सही ट्रेंड नहीं है. आने वाले दिनों में युवा पीढ़ी के बीच डिप्रेशन की यही सबसे बड़ी वजह बनने वाली है. एक 30 सेकेंड के रील में आप सब कुछ नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि मैं सबसे कहना चाहता हूं कि अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बेशक करें लेकिन टॉक्सिक और नेगेटिव पहलू से खुद को दूर रखने की कोशिश करें. इंस्टा रील ट्रेंड पर उन्होंने कहा कि मैंने कभी रील्स नहीं बनाईं और न इसके बारे में ज्यादा जानता हूं.

यह भी पढ़ें: MS Dhoni के नाम से उखड़े हरभजन सिंह, गंभीर के बाद अब भज्जी ने क्यों खोला धोनी के खिलाफ मोर्चा?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Gautam Gambhir Shubman gill Online Trolling ipl 2023 latest cricket news