Border Gavaskar Trophy से पहले Gautam Gambhir ने दे दी ऑस्ट्रेलिया को चुनौती 

Written By स्मिता मुग्धा | Updated: Nov 11, 2024, 10:45 AM IST

गौतम गंभीर

India tour of Australia: भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. सीरीज से पहले गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑस्ट्रेलियाई टीम को चेतावनी दी है.

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गई है. टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर निकलने से पहले कोच गौतम गंभीर ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म से लेकर पहले टेस्ट में कप्तान के नहीं होने के सवाल समेत कई और सवालों के जवाब दिए. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी चेतावनी देते हुए कहा कि टीम इंडिया जीतने के इरादे से उतरती है और हम किसी भी मैदान पर विपक्षी टीम को हराने में सक्षम हैं. 

रोहित शर्मा के उपलब्ध होने के सवाल पर दिया जवाब 
गौतम गंभीर से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पहले टेस्ट में मौजूद होने पर कहा कि इसके बारे में टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले हम बताएंगे. ओपनिंग जोड़ी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमारे पास केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे कई विकल्प हैं. हम टीम की जरूरत, पिच और दूसरी परिस्थितियों को देखते हुए प्लेइंग 11 तय करेंगे. न्यूजीलैंड से मिली करारी 3-0 शिकस्त पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि पुरानी बातों को पीछे छोड़कर अब नए सिरे से देखने की जरूरत है. 


यह भी पढ़ें: T20I में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज


ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी 
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही सीनियर प्लेयर इस वक्त अपनी फॉर्म से संघर्ष कर रहे हैं. गौतम गंभीर ने इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारी टीम जीतना जानती है. हमारे पास विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे मैच विनर खिलाड़ी हैं. हम किसी भी ग्राउंड पर मैच खेल रहे हों, कोई भी टीम हमें हल्के में नहीं ले सकती है. उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जीतना हमेशा उत्साहित करने वाला होता है और टीम इंडिया इतिहास रचने के लिए तैयार है.


यह भी पढ़ें: T20I में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.