IND A vs Pak A Live Streaming: इमर्जिंग एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की होगी टक्कर, जानें कहां देखें Live

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jul 22, 2023, 12:44 PM IST

Ind a vs Pak A live-streaming-emerging-asia-cup-2023-when-where-to-watch-india a vs pakistan a live-telecast

India A vs Pakistan A Live Streaming: भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा.

डीएनए हिंदी: श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 (Emerging Asia Cup 2023) का फाइनल मुकाबला रविवार को कोलंबो में खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारतीय टीम का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा. दोनों टीमें इससे पहले भी इस टूर्नामेंट में आमने सामने हो चुकी हैं, जहां भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल की थी. अब दोनों टीमें एक बार फिर से रविवार को आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने होंगी और इस बार दाव पर होगा इमर्जिंग एशिया कप का खिताब. इस मुकाबले में भारत में लाइव देखा जा सकता है. चलिए जानते हैं इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के इस क्रिकेटर की मां विराट कोहली से मिलकर हुईं इमोशनल

IND A vs PAK A के बीच इमर्जिंग एशिया कप का Final कब होगा?

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला रविवार, 23 जुलाई को खेला जाएगा.

IND A vs PAK A के बीच इमर्जिंग एशिया कप का Final कितने बजे से शुरू होगा?

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. 

IND A vs PAK A के बीच इमर्जिंग एशिया कप का Final कहां खेला जाएगा?

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप का फाइनल मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. 

IND A vs PAK A के बीच इमर्जिंग एशिया कप का Final मैच कहां देख सकते हैं?

भारत ए बनाम पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग एशिया कप को भारत में टीवी पर सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. इसके अवाला ऑनलाइन भी इसे आप लाइव देख सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर इस मैच का सीधा प्रसारण होगा तो फैनकोड एप और वेब साइट पर आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.

Emerging Teams Asia Cup 2023 के लिए India A

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, युवराज सिंह डोडिया, आरएस हंगरगेकर, नितीश रेड्डी, आकाश सिंह, प्रभसिमरन सिंह और प्रदोष पॉल.

Emerging Teams Asia Cup 2023 के लिए Pakistan A

सईम अयूब, तैयब ताहिर, मोहम्मद हारिस (कप्तान और विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबासिर खान, अमद बट, मोहम्मद वसीम जूनियर, अरशद इकबाल, सुफियान मुकीम, हसीबुल्लाह खान, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज और शाहनवाज दहानी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IND A vs PAK A Emerging Asia Cup 2023 India A vs Pakistan A yash dhull riyan parag